21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Piparcity : शहरी सरकार के अपने घर का सपना होगा साकार

जोधपुर संभाग के सबसे पुराने स्थानीय निकायों में से एक पीपाड़सिटी नगरपालिका का अब अपना खुद का भवन होगा। इसके निर्माण पर अनुमानित एक करोड़ की राशि खर्च होगी,जिसमें दस लाख रुपए भामाशाहों के भी होंगे।  

2 min read
Google source verification
Piparcity : शहरी सरकार के अपने घर का सपना होगा साकार

पीपाड़िसटी नगर पालिका का किराए का भवन।

एक करोड़ की राशि व्यय होगी

पत्रिका एक्सक्लुसिव

पीपाड़सिटी (जोधपुर). जोधपुर संभाग के सबसे पुराने स्थानीय निकायों में से एक पीपाड़सिटी नगरपालिका का अब अपना खुद का भवन होगा।इसके निर्माण पर अनुमानित एक करोड़ की राशि खर्च होगी,जिसमें दस लाख रुपए भामाशाहों के भी होंगे।

पीपाड़सिटी पालिका ने अब अपनी निजी आय से भवन बनाने का निर्णय करते हुए इसके लिए अड़तालीस लाख रुपए के बजट का प्रावधान करते हुए निविदा आमंत्रित की है।पालिका के प्रस्तावित भवन पर अनुमानित एक करोड़ की राशि व्यय होगी।

इसमें दस लाख की राशि विधायक हीराराम मेघवाल, पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला, उपाध्यक्ष अफसाना भाटी, अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा निजी रूप से देने की घोषणा कर चुके हैं।जबकि तीस लाख की राशि नाबार्ड और शहरी रोजगार गारंटी योजना कोष से जुटाई जाएगी।

शहर में गत पालिका चुनाव में वार्डो की संख्या 25 से पैंतीस होने से किराए के भवन का सभागार छोटा पड़ने से पालिका को अपने भवन की आवश्यकता बढ़ गई।

पालिका के किराए के भवन में पैंतीस पार्षदों, छह मनोनीत पार्षदों के साथ अधिकारियों के बैठने के लिए जगह नहीं होने से कांग्रेस शासित बोर्ड की बैठक पंडाल में करनी पड़ी थी,उसके बाद यात्री विश्राम गृह तथा डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन में बोर्ड बैठक कर काम चलाया जा रहा हैं।

ऐसा होगा नया भवन

पालिका का नया भवन मूंदड़ा सर्कल के पास स्टेट हाईवे से सटे पालिका के आरक्षित भूखण्ड पर होगा।इसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार,पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी कक्ष,वेटिंग रूम,सहित पालिका की राजस्व,सफाई,लेखा,अग्निशमन शाखाओं के रूम होंगे,इसके साथ पार्किंग व ग्रीन जोन भी होगा।

इसको पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया जाएगा।इसी भवन में गेस्ट हाउस भी बनेगा,जिसमें डीएलबी के अधिकारी, वीवीआईपी रात्रि ठहराव भी कर सकेंगे। प्रस्तावित भवन में भविष्य में लिफ्ट सुविधा भी उपलब्ध कराने की संभावना हैं।इसी भवन के पास राजस्व तहसील भवन और सामने कृषि मंडी परिसर भी हैं।

किराए के भवन में गोल्डन जुबली

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दूसरे घर में पीपाड़सिटी में सन 1962 में नगरपालिका की स्थापना की गई, इससे पहले यहां ग्राम पंचायत थी। नगरपालिका की स्थापना से ही यह एक किराए के भवन में संचालित की जा रही है, शहरी सरकार ने अपनी स्थापना की भी किराए के भवन में मनाई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम चरण में इसके भवन के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत भी की,लेकिन उसके बाद सत्ता चली जाने से ये राशि लैप्स हो गई।

कटारिया ने किया था शिलान्यास

पीपाड़सिटी पालिका के नए भवन के लिए मूंदड़ा सर्कल के पास तहसील भवन के लिए अतिक्रमियों को बेदखल किया गदा। इसमें आधी राजस्व विभाग को आधी भूमि पालिका भवन के लिए आरक्षित की गई। इस भूमि पर गत पालिका के भाजपा बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्रसिंह कच्छवाह ने तत्कालीन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के हाथों से शिलान्यास तो करवा दिया,लेकिन राज्य सरकार ने पालिका भवन के बजट आवंटन से परहेज ही रखा।इस कारण पालिका को अपने घर का सपना पूरा नही हो सका।

इन्होंने कहा

अभी प्रथम चरण में पालिका भवन निर्माण के लिए अड़तालीस लाख का प्रावधान किया गया है। इसकी निविदा जारी कर दी है, द्वितीय चरण में शेष राशि की व्यवस्था कर कार्य पूरा किया जा सकेगा।

-सुरेशचंद्र शर्मा,

पालिका अधिशासी अधिकारी, पीपाड़सिटी।