
जोधपुर. PM Modi in Jodhpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर आएंगे। वे रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम जोधपुर हवाई अड्डे पर नई टर्मिनल बिल्डिंग सहित सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की लगभग 5000 करोड़ रुपए लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास - लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह 11.15 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। पीएम के रूप में मोदी की जोधपुर में यह तीसरी जनसभा है।
शिलान्यास भी करेंगे
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सभा स्थल के पास ही डोम में शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। उसके बाद पीएम खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की जोधपुर में होने वाली सभा के चलते पुलिस और एसपीजी हाई अलर्ट पर है। वायुसेना स्टेशन से सभास्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सभा के दौरान ढाई हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। एसपीजी के साथ पुलिस ने बुधवार को वायुसेना स्टेशन से कारकेड रिहर्सल कर व्यवस्थाओं को परखा।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभा के दौरान पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के अलावा रेंज के सभी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। जोधपुर ग्रामीण के साथ ही बाड़मेर, बालोतरा व फलोदी से पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं। इसके अलावा जीआरपी से भी पुलिस बल मांगा गया है। इसके अलावा क्यूआरटी के हथियारबंद कमाण्डो भी तैनात किए गए हैं। सभा के दौरान करीब दो से ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा के नेताओं को नड्डा का संदेश, एक सुर-लय-ताल से काम करो, कमल खिलाने की चिंता करो
सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग, जगह-जगह सुरक्षाकर्मी
वायुसेना स्टेशन से रावण का चबूतरा मैदान तक दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। सभा स्थल के चारों तरफ ऊंची इमारतों पर पुलिस लगाई गई है। सिपाहियों को दूरबीन से हर पल नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
05 Oct 2023 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
