6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

modi jodhpur visit: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा : पुराने “टोटकों” से भर रहे नया जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रावण का चबूतरा मैदान में 5 अक्टूबर को होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं। सभा स्थल पर ही कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जहां से कार्यकर्ता सभी कार्यकर्तओं को मोबाइल से जनसभा का निमंत्रण दे रहे हैं। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आते-जाते शहर में घर-घर और दुकान-दुकान दस्तक देकर पीले चावल देकर जनसभा में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। भीड़ जुटाने के पुराने ‘टोटकों’ से नया जोश भरने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
modi jodhpur visit: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा : पुराने

modi jodhpur visit: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा : पुराने

कार्यकर्ताओं को मोबाइल से सक्रियता दिखाने का आग्रह, घर-घर...दुकान-दुकान पीले चावल से जनसभा का न्योता
जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रावण का चबूतरा मैदान में 5 अक्टूबर को होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं। सभा स्थल पर ही कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जहां से कार्यकर्ता सभी कार्यकर्तओं को मोबाइल से जनसभा का निमंत्रण दे रहे हैं। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आते-जाते शहर में घर-घर और दुकान-दुकान दस्तक देकर पीले चावल देकर जनसभा में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। भीड़ जुटाने के पुराने ‘टोटकों’ से नया जोश भरने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

कॉल सेंटर पर मुस्तैदी

रावण का चबूतरा मैदान में रविवार को सभास्थल पर ही कॉल सेंटर शुरू किया गया है। एक-एक कार्यकर्ता को मोबाइल करके जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट जाने का आग्रह किया जा रहा है। कॉल सेंटर पर उप महापौर किशन लड्डा, जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी, महेन्द्र तंवर, भंवरलाल दैया, गोविन्द गहलोत तथा गौरव जैन सहित कई कार्यकर्ताओं ने मोबाइल करके जनसभा का आमंत्रण दिया।

सभास्थल का लिया जायजा

इसी श्रृंखला में मोदी की जनसभा की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश महामंत्री व जोधपुर संभाग प्रभारी जगवीर छाबा ने रविवार को जनसभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्था में जुटे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महिलाओं ने संभाला मोर्चा

महिला कार्यकर्ताओं ने जालोरी गेट से होते हुए भीतरी शहर खाण्डा फलसा तक पैदल मार्च करते हुए 5 अक्टूबर को रावणा का चबुतरा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में आने के लिए पीले चावल दिए।

बैठक-दर-बैठक

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कीजनसभा के आयोजन को लेकर जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में मण्डलवार बैठकें आयोजित की गईं।

- मंडलों में आयोजित बैठकों में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने कहा कि मारवाड़ की धरा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस जनसभा से राजस्थान में निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी।

- लालसागर मंडल अध्यक्ष सुरेश भाटी की अध्यक्षता में आर.एस.एम. स्कूल परिहार नगर, 80 फीट रोड पर आयोजित की गई।

- खाण्डा फलसा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी की अध्यक्षता में जालप मोहल्ला में बैठक आयोजित की गई।

- राईकाबाग मण्डल एवं पावटा मण्डल की संयुक्त बैठक पावटा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भवानीप्रताप सिंह शेखावत व सुनील कुमार भाटी ने की।

- मसूरिया मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष श्यामसुन्दर गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

- शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष राकेश बागरेचा की अध्यक्षता में भगत की कोठी स्थित माधव सेवा संस्थान में आयोजित हुई।

- सूरसागर मण्डल अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

-------------------