6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीतरों का शिकार करने वाले दो शिकारियों को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया

- ग्रामीणों ने दो शिकारियों को मौके पर ही दबोचकर पुलिस को किया सुपुर्द- वनविभाग ने किया मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. उपखंड क्षेत्र में कोसाणा गांव में रविवार को ग्रामीणों की सजगता से दो शिकारियों को मौके पर धर दबोचने में सफलता मिली है। शिकारियों ने दोपहर में एक खेत में गुलेल एवं जाली के माध्यम से तीन तीतरों का शिकार किया। क्षेत्र के ग्रामीणों को संदिग्ध लोगों के शिकार करने की भनक मिलते ही घटना स्थल पर भारी जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने वन्यजीवों के शिकार करने वाले शिकारियों की मौके पर ही धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत तीतरों को कब्जे में लेकर दो आरोपियों शौकीन एवं महावीर चौकीदार निवासी कोसाणा को पकड़ा। पुलिस की सूचना पर भोपालगढ़ रेंजर बलदेव राम सारण एवं वन विभाग के कर्मचारी पीपाड़ थाने पहुंचे। रेंजर सारण ने बताया कि ग्रामीणों की रिपोर्ट के आधार पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान वन रक्षक प्रकाश राम,भंवरलाल व वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे। जोधपुर जिले के साथीन, कोसाणा, चौकड़ी,सियारा आदि क्षेत्रों में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं लगातार बढऩे से वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश है।