जोधपुर।
एयरपोर्ट थानान्तर्गत (Police station Airport) अरविंद नगर (Arvind nagar) सेक्टर-बी में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी (Handicraft businessman) के मकान में जहरखुरानी कर सोने-चांदी व डायमण्ड जेवर व लाखों रुपए लूटने (Lakhs of gold and diamond jwellery robbery case) के मामले में अब तक तीन मुख्य आरोपी सहित चार जने पकड़े गए हैं। वारदात में चार और नेपाल नौकर भी शामिल थे। पुलिस को अंदेशा है कि यह चारों नेपाल सीमा (Nepal Border) तक पहुंच गए हैं। ऐसे में नेपाल बोर्डर पर तैनात जोधपुर पुलिस इन्हें पकड़ने व चोरी के जेवर-रुपए बरामद करने के प्रयास में है। (Nepali servant did that crime)
दिल्ली से भागकर नेपाल तक पहुंचे आरोपी
पुलिस की मानें तो वारदात को सात जनों ने अंजाम दिया था। इनमें तीन व एक मददगार पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने सूरत से एक अन्य को हिरासत में लिया है। जो संभवत: खेम बहादुर है। वारदात में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। मंजू, शेर बहादुर व भगत की तलाश की जा रही है। इन सभी के दिल्ली में धोला कुआं के बाद नेपाल सीमा तक पहुंचने की आशंका है। ऐसे में वहां तैनात जोधपुर पुलिस की दो टीमों ने प्रयास तेज किए हैं।
सीमा पार हुए तो लेनी होगी इंटरपोल की मदद
फरार आरोपियों के नेपाल सीमा में प्रवेश करने की स्थिति में पुलिस की परेशानियां बढ़ सकती हैं। नेपाल के अंदर से आरोपियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद लेनी होगी।
महिला सहित तीन आरोपी रिमाण्ड पर
उधर, प्रकरण में गिरफ्तार नेपाल निवासी लक्ष्मी उर्फ मुन्ना पत्नी कमल बहादुर, धन बहादुर पुत्र बहादुर थापा व मंजिल उर्फ झंकर धामी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार-चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। इन्हें 15 नवम्बर को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनकी मदद करने वाला नेपाल निवासी अमरसिंह पहले से रिमाण्ड पर है।
सच उगलवाने में पसीने छूट रहे, बयान बदल रहे आरोपी
रिमाण्ड पर चल रही लक्ष्मी, धन बहादुर व मंजिल फिलहाल अलग-अलग बयान दे रहे हैं। अभी तक वे वारदात स्वीकार नहीं कर रहे हैं। न ही वारदात में शामिल अन्य के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। वे बार-बार बयान भी बदल रहे हैं।