
India Post: जोधपुर से 6 मेट्रो शहरों की डाक अब हवाईजहाज से
- डाक विभाग ने एयर इंडिया और इंडिगो के साथ शुरू की एयरमेल सर्विस
- पहली बार पुणे, चैन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद को जोड़ा
जोधपुर. डाक विभाग ने ग्राहकों को त्वरित सेवाएं देने के लिए एक बार फिर से एयर मेल सर्विस शुरू की है। जोधपुर से छह मेट्रो शहरों दिल्ली, मुम्बई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू और चैन्नई की डाक अब एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस से जाएगी।
कोविड से पहले जोधपुर में एयर मेल सर्विस शुरू थी लेकिन उस समय केवल दिल्ली और मुम्बई की फ्लाइट्स ही संचालित होती थी। कोविड के बाद पहली बार इंडिगो एयरलाइंस ने दक्षिणी भारत में पैसेंजर ट्रेफिक को देखते हुए फ्लाइट्स शुरू की। अब इसका फायदा डाक विभाग को भी मिलने जा रहा है। गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई डाक सेवा का शुभारम्भ जोधपुर एयरपोर्ट निदेशक गायत्री वेंकटेश्वरन ने किया।
24 घंटे पहले प्राप्त होगी डाक
डाक विभाग के राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि इस सेवा से जोधपुर सम्भाग से दिल्ली, मुम्बई और दक्षिण भारत में वितरित होने वाली डाक गंतव्य स्थान पर 24 घन्टे पहले प्राप्त हो सकेगी।
पोस्टकार्ड से लेकर स्पीड पोस्ट तक
इस हवाई सेवा से प्रथम श्रेणी डाक वस्तुएं मसलन स्पीड पोस्ट, स्पीड पोस्ट पार्सल, रजिस्ट्री पत्र, अंतर्देशी पत्र, पोस्टकार्ड एवं सामान्य पत्र को तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा। ग्राहकों को पार्सल डाक एयर मार्ग से भेजने के लिए बुकिंग के समय एक घोषणा पत्र देना होगा। हवाई सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में अधीक्षक रेल डाक सेवा राजेन्द्र सिंह भाटी, सहायक अधीक्षक सुदर्शन समारियां, एयरपोर्ट मैनेजर एयर इंडिया प्रीतिपाल सिद्धू, कार्गो मैनेजर इंडिगो विक्रांत गोलेकर, एयरपोस्ट मैनेजर वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रवीण व्यास, प्रेमसिंह, रवि टांक शामिल हुए।
Published on:
03 Aug 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
