13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या के पोस्टर का हुआ विमोचन

तिलवासनी मे 10 फ रवरी को एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या के पोस्टर का हुआ विमोचन

एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या के पोस्टर का हुआ विमोचन

भावी (जोधपुर). निकटवर्ती ग्राम तिलवासनी मे आगामी 10 फ रवरी को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा ।इसको लेकर भजन संध्या के पोस्टर विमोचन विश्नोई समाज के कथा वाचक संत शिवजोतिषानंद महाराज , प्रदेश काग्रेस कमेटी के सदस्य काशीराम विश्नोई ,संत राधेश्यानंद ,मंहत नृसिंह दास की उपस्थिति मे किया गया । एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजन समिति के प्रकाश मायला ने बताया कि 10 फ रवरी को तिलवासनी स्थित सीनियर स्कुल प्रागण मे गौ माता के लिए एक शाम की भजन सध्या का आयोजन किया जायेगा ।इसमे राष्ट्रीय भजन सम्राट एव गौ भक्त डाक्टर ओम मुण्डेल डिगरना मुख्य कलाकार होगे ।इसके लिए आयोजन समिति ने अलग अलग टीमे बनाकर व्यवस्था मे लगाई गई है । प्रचार-प्रसार के लिए आसपास के क्षेत्र मे व्यापक रूप से लोगो को जाग्रत किया जा रहा है ।पोस्टर विमोचन के साथ ही भजन संध्या की तैयारियो जोरो से चल रही है ।पोस्टर विमोचन के मोके पर तिलवासनी संरपच अनिल , ओपाराम खोखर ,बीरबल ठेकेदार,विजयसिह नैण, बाबुलाल नैण , श्रवण नैण,पेमाराम फ ोजी,महीराम मून्द,भाकर सोऊ,कालुराम पाडियाल,जोराराम, अनिल सैन, रामाकिशन वकील,बिरबल खोखर,सोहन नैण,मागीलाल पीटीआई,राजेश पाहडियाल,दिनेश नैण,पुनाराम खोखर , शिवलाल खोखर,बिरबल टुईया, लक्ष्मण मूद ,प्रहलाद राम नैण,मगलसिह,नाथुराम जाणी सहित अनेक लोग मोजूद रहे ।