पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर देश में 23 सैनिक स्कूल अप्रूव्ड किए गए हैं। इनमें प्रदेश के चार स्कूल हैं, जिनमें जोधपुर का भी एक विद्यालय शामिल है।
जोधपुर. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर देश में 23 सैनिक स्कूल अप्रूव्ड किए गए हैं। इनमें प्रदेश के चार स्कूल हैं, जिनमें जोधपुर का भी एक विद्यालय शामिल है। इन स्कूलों में अब सैनिक स्कूल की तरह रक्षा सेवा के लिए विद्यार्थी तैयार किए जाएंगे।
यहां पीपीपी सैनिक स्कूल
जोधपुर : श्री हनवंत सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल।
जयपुर : श्री भवानी निकेजन पब्लिक स्कूल।
सीकर : भरतीय पब्लिक स्कूल।
हनुमानगढ़ : गुड डे डिफेंस स्कूल
100 स्कूल खोलने की योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ मिलकर 100 स्कूल खोलने की योजना को मंजूरी पिछले साल दी थी। जिसमें प्राइवेट स्कूल, एनजीओ आदि भागीदारी कर सकते हैं। सरकार के अनुसार कक्षा 6 से शुरू होने वाले इन स्कूलों में साल 2022-23 में 5000 बच्चों को दाखिला दिया जाना है। यह स्कूल सैनिक स्कूल की तरह ही काम करेंगे। अभी देश में 33 सैनिक स्कूल हैं। उनमें कक्षा छह में हर साल 3000 बच्चे प्रवेश ले सकते हैं।
मातृभूमि की सेवा
सैनिक स्कूल हमारे बच्चों को मातृभूमि की सेवा के प्रत्यक्ष तथा अत्यंत सम्मानजनक कॅरियर के लिए तैयार करते हैं। मैंने दो सैनिक स्कूलों जोधपुर के चौपासनी और जयपुर के भवानी निकेतन के लिए आग्रह किया था। इन दोनों सहित प्रदेश में चार स्कूलों का अनुमोदन किया है।
- गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री