23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रद्युम्नसिंह का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग वल्र्डकप में चयन

जोधपुर जिले के शेरगढ़ के बिराई गांव के नेशनल शूटर प्रद्युम्नसिंह रावल का निशानेबाजी चैम्पियनशिप वल्र्डकप के लिए चयन हुआ है। प्रद्युम्न के चयन पर गांव बिराई व शेरगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रद्युम्नसिंह का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग वल्र्डकप में चयन

प्रद्युम्नसिंह का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग वल्र्डकप में चयन

बेलवा (जोधपुर). जोधपुर जिले के शेरगढ़ के बिराई गांव के नेशनल शूटर प्रद्युम्नसिंह रावल का निशानेबाजी चैम्पियनशिप वल्र्डकप के लिए चयन हुआ है। प्रद्युम्न के चयन पर गांव बिराई व शेरगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है।


बिराई के प्रद्युम्न रावल इंटरनेशनल शूटिंग स्पोटर्स फैडरेशन द्वारा इजिप्ट देश के काहिरो शहर में 25 फरवरी से 8 मार्च तक आोजित होने वाले विश्वकप 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पद्र्धा पुरूष के सीनियर वर्ग की व्यक्तिगत स्पद्र्धा में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।


कोविड 19 के चलते दिल्ली में पिस्टल ट्रायल नहीं होने से भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने 64 वीं राष्ट्रीय शूंटिग चैंपियनशिप के अंतिम रैकिग अंकों के स्कोर के आधार पर विश्वकप के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें प्रद्युम्न का 10 मीटर पुरुष स्पद्र्धा में चयन हुआ है।

प्रद्युम्न के पिता इंटरनेशनल स्वर्ण पदक विजेता वर्तमान में राजस्थान वनसेवा में रेंजर महेन्द्रसिंह रावल ने बताया कि प्रद्युम्न 9 से 24 फरवरी तक दिल्ली के करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होने वाले एक शूटिंग शिविर में भाग लेंगे। जहां आगामी विश्वकप की तैयारी करेंगे। रावल उदयपुर में महेन्द्रसिंह शूटिंग एकेडमी से पिता कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट महेन्द्रसिंह से शूटिंग के गुर सीख रहे है।


भारतीय सेना में हुआ चयन
आपको बता दें 64 वीं नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप स्पद्र्धा में गोल्ड जीतने वाले शूटर रावल का हाल ही में खेल कोटे से भारतीय सेना में चयन हुआ है। प्रद्युम्न रावल ने बताया कि वल्र्डकप में उनका निशाना भारत के स्वर्ण पदक जीतने पर रहेगा। प्रद्युम्न के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैंपियन शिप में चयन होने पर बिराई सहित शेरगढ क्षेत्र में खुशी की लहर है।