12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेडीमेड फैशन आउटलेट की तर्ज पर जोधपुर डिस्कॉम का मानसून ऑफर

घरों पर प्री-पेड बिजली लगाने के लिए डिस्कॉम का ऑफर भी ‘नाकाफी’

2 min read
Google source verification
mundwa

पोल पर लगे मीटर

- एक साल पहले भी शुरू हुई थी कवायद
- शहरवासियों ने नहीं दिखाई रुचि
- छूट के साथ फिर से लुभाएंगे जनता को
जोधपुर.
सरकारी कार्यालयों और निवास के बाद अस्थाई कनेक्शन पर लगाए गए प्री-पेड बिजली मीटर घर-घर तक पहुंचाने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों का ऑफर भी नाकाफी साबित हो रहा है। एक साल पहले भी इसके लिए मशक्कत की गई थी लेकिन लोगों ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई। हालात यह है कि पौने तीन लाख लोगों में एक हजार लोग भी इससे नहीं जुड़ पाए हैं।

शहरी क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के पुराने बिजली मीटर की जगह नए प्री-पेड बिजली लगाने के लिए एक बार फिर डिस्कॉम ने प्रक्रिया शुरू की है। प्रारंभिक तौर पर शहरी क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू होगी। हालांकि एक साल पहले भी डिस्कॉम प्रबंध निदेशक के आदेश पर प्रयास किए गए थे, लेकिन इसमें कोई प्रगति नहीं हुई। एक बार फिर ऑफर से साथ इसे आमजन के लिए लागू किया जा रहा है। हालांकि अब तक प्रचार प्रसार के प्रयास भी नाकाफी है।

बकाया से निपटने के लिए प्रयास

प्री-पेड बिजली मीटर योजना लागू करने के पीछे डिस्कॉम की मंशा है कि बकाया राशि को कम से कम किया जाए। अधिकांश लोग कई माह तक बिल नहीं भरते और इसके बाद कई प्रकार की ऑफर योजनाएं भी निकालनी पड़ती है। इससे डिस्कॉम को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान भी होता है।


फैक्ट फाइल

- १० पैसे प्रति यूनिट की छूट से लुभाने का प्रयास

- २.७५ लाख उपभोक्ता है जोधपुर शहर में

- १ साल पहले शुरू की गई थी प्री-पेड बिजली मीटर योजना

- एक हजार से अधिक सरकारी भवनों में लग चुके हैं अब तक

इनका कहना...

प्री-पेड बिजली मीटर सिंगल फेज और थ्री फेज कनेक्शन पर लगाने की तैयारी है। १० पैसे प्रति यूनिट की छूट है। लोगों तक यह बात प्रमुखसता से पहुंचाएंगे। नए कनेक्शन में भी इसका प्रावधान रखा गया है।

- जे.के सोनी, अधीक्षण अभियंता शहर, जोधपुर डिस्कॉम।