जोधपुर. नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में जोधपुर केन्द्रीय कारागार में बंद एक बंदी ने धारदार वस्तु से हाथ की नसें काटने का प्रयास किया। पता लगने पर जेल डिस्पेंसरी में उसका उपचार कराया गया। रातानाडा थाने में उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले में मंडली थानान्तर्गत कोरना गांव निवासी गोपालराम पुत्र बस्तीराम नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में है। वह 22 फरवरी से जेल में बंद है। वह जेल के वार्ड-12 में बंद है। वह मंगलवार को शौचालय में गया और किसी नुकीली वस्तु से हाथ की नसें काट ली। खून निकलने पर वह बाहर आया तो जेल प्रहरियों व अन्य बंदियों ने देख लिया और जेल प्रशासन को सूचित किया। फिर उसे जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। जेल अधीक्षक की तरफ से जेल प्रहरी सुरेन्द्र सिंह ने उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने की लिखित शिकायत थाने भेजी और एफआईआर दर्ज कराई।