22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधी देसी गर्ल प्रियंका, देखें viral photos

निक संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधी देसी गर्ल प्रियंका, देखें एक्सक्लूसिव फोटोज

3 min read
Google source verification
priyanka chopra news

जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी सिंगर गीतकार निक जोनस के हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शाही तरीके से हुए विवाह समारोह का साक्षी बन गया।

priyanka chopra news

विश्व के 50 प्रमुख महलों में एक उम्मेद भवन के चप्पे-चप्पे पर रंगबिरंगे फूलों की महक व इन्द्रधनुषी रोशनी के बीच हाथी पर सवार दूल्हे निक की बारात में शामिल देसी विदेशी मेहमान थिरक उठे। बारादरी पहुंचने के बाद दूल्हे निक ने तोरण मारने की रस्म पूरी की।

priyanka chopra news

दूधिया रोशनी से नहाए और आकर्षक फूलों से सजे उम्मेद भवन बारादरी परिसर के संगमरमर के मंडप में पाली जिले के राणावास निवासी पं. चन्द्रशेखर के आचार्यत्व में पंडितों के सामूहिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रियंका व निक के पाणिग्रहण संस्कार की रस्में पूरी की।

priyanka chopra news

विवाह वेदी पर पंडितों के धार्मिक रस्मों रिवाज के निर्देश जानने के लिए एक दुभाषिया भी मौजूद रहा। भारतीय परम्परानुसार निक के साथ पाणिग्रहण संस्कार पूर्ण होते ही मिसेज प्रियंका जोनस श्रीमती निक जोनस बन गई।

priyanka chopra news

शाही बारात में विशेष बारातियों के लिए विन्टेज कारों को भी शामिल किया गया। करीब 26 एकड़ क्षेत्रफल में फैले मारवाड़ के ताज के रूप में विश्वविख्यात उम्मेद भवन पैलेस के मध्य 150 फीट ऊंचे केन्द्रीय गुम्बद पर छाई इन्द्रधनुषी रोशनी वेडिंग सेरेमनी में चार चांद लगा रही थी। रंग-बिरंगे फूलों की महक सर्द आबोहवा में ठंडक घोल रही थी।

priyanka chopra news

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी सिंगर गीतकार निक जोनस के वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें रविवार को सोशल मीडिया में छाई रही।

priyanka chopra news

दूल्हा-दुल्हन के क्रिकेट खेलने, मंच पर परिजनों के साथ डांस करने, मुकेश-नीता अंबानी परिवार सदस्यों के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई रही।

priyanka chopra news

जोधपुर के उम्मेद भवन में 29 नवम्बर को मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ प्रियंका-निक वेडिंग सेरेमनी का समापन सोमवार सुबह दुल्हन की विदाई समारोह से होगा।

priyanka chopra news

चार दिवसीय समारोह में कुल 30 अलग-अलग फंक्शन आयोजित किए गए जिसमें मेहंदी व हल्दी की रस्म, महिला संगीत, क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह, हिन्दू रीति से विवाह, पंजाबी विवाह की रस्में, लाइट एण्ड साउंड प्रोग्राम, प्रियंका के विश्व सुंदरी का ताज पहनने की वर्षगांठ सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़