
चोर ने महिला कांस्टेबल को बनाया अपना शिकार, एसीबी कार्यालय परिसर में खड़ी मोपेड से चुराया पर्स
जोधपुर. अदालत परिसर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय के पास खड़ी महिला कांस्टेबल की मोपेड की डिक्की से पर्स व हेलमेट चोरी हो गया। उदयमंदिर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट कॉलोनी निवासी शायरी पुत्री पतराम बिश्नोई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांस्टेबल है। उसने शनिवार को अपनी मोपेड कार्यालय के नीचे खड़ी की थी। डिक्की में पर्स व हेलमेट रखा था। कुछ देर बाद वह कार्यालय से निकलने लगी तो डिक्की खुली थी। उसमें रखा पर्स व हेलमेट गायब था। पर्स में दो हजार रुपए रखे थे। आस-पास तलाश के बाद चोर का पता न लगने पर वह थाने पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कराया।
घर से सिलेण्डर व सामान चोरी
उधर, बासनी थानान्तर्गत सरस्वती नगर सेक्टर डी स्थित मकान के ताले तोडक़र चोर ने गैस सिलेण्डर व घरेलू सामान चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि सेक्टर डी निवासी महेशचन्द पुत्र मुकनाराम बिश्नोई के सूने मकान का शुक्रवार रात ताला तोडक़र चोरों ने सिलेण्डर व कीमती सामान चुरा लिया।
Published on:
06 Jul 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
