जोधपुर

PWD : ठेकेदारों का बहिष्कार, चौथी बार बढ़ी 90 टेंडर की तारीख

ठेकेदारों के बहिष्कार के चलते सार्वजिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को जोधपुर शहर में 90 टेंडर की चौथी बार तारीख बढ़ानी पड़ी है।

less than 1 minute read
May 26, 2023
PWD : ठेकेदारों का बहिष्कार, चौथी बार बढ़ी 90 टेंडर की तारीख

पीडब्ल्यूडी : ठेकेदारों का बहिष्कार, चौथी बार बढ़ी 90 टेंडर की तारीख
जोधपुर. ठेकेदारों के बहिष्कार के चलते सार्वजिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को जोधपुर शहर में 90 टेंडर की चौथी बार तारीख बढ़ानी पड़ी है। टेंडर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाने से शहर में सड़क निर्माण और मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा है।

सड़क निर्माण के बाद गारंटी की अवधि राज्य सरकार ने तीन से बढ़ाकर पांच साल कर दी। इसके खिलाफ पीडब्ल्यूडी ठेकेदार प्रदेशभर में आंदोलनत है। गारंटी अवधि घटाकर तीन साल करने सहित कई मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी टेंडर के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। टेंडर बहिष्कार के चलते शहर में 90 निविदाओं की चौथी बार तारीख बढ़ाकर 29 मई करनी पड़ी। इससे पहले निविदा की तिथि 7, 16 और 24 मई की गई थी। ठेकेदारों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में पांच साल की गारंटी है, लेकिन इसके लिए ठेकेदारों को अलग से राशि मिलती है। जीएसटी भी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिए जाने से सड़क निर्माण की लागत बढ़ गई है।

---------------------

सरकार ने सड़क की गारंटी तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दी। इस गारंटी के बदले ठेकेदारों को कोई राशि भी नहीं दी जा रही है। सरकार गारंटी की अवधि घटाकर फिर से तीन साल की जाए अथवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की तर्ज पर गांरटी के बदले राशि दी जाए।

- इंद्र सिंह टाक, अध्यक्ष, जोधपुर ठेकेदार संघ

Published on:
26 May 2023 10:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर