21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Weapons siezed : हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए छापेमारी, मिले इतने हथियार व कारतूस

- तस्करी के लिए सुनसान कॉलोनी में किराए पर लिया मकान- 5.90 लाख रुपए, अफीम का दूध, एसयूवी व बाइक जब्त, दो गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर फरार

Google source verification

जोधपुर।
ऑपरेशन साहो (Operation SAAHO) अभियान के तहत विवेक विहार थाना पुलिस (Police station Vivek vihaar) ने पाली हाइवे पर आवासीय कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर 12 बोर हॉकी बट बन्दूक (12 bore hockey but shotgun), 23 जिंदा कारतूस (23 live cartridges), अफीम का दूध (Opium Milk) व 5.90 लाख रुपए जब्त (5.90 Lakh Rs siezed) कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। बाइक व चोरी की एक एसयूवी भी जब्त की गई है। हिस्ट्रीशीटर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव के अनुसार पाली हाइवे पर सुशांत लोक नामक आवासीय कॉलोनी के मकान में हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र जाट अपने साथियों के साथ छुपे होने की सूचना मिली। इनके पास अवैध हथियार व मादक पदार्थ होने का भी अंदेशा था। पुख्ता सूचना के आधार पर थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी। पुलिस को देख मूलत: ढांढणिया हाल भगत की कोठी में महावीर नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र उर्फ किशन डूडी पुत्र शिव कुमार जाट अंधेरे में फरार हो गया। दो अन्य युवक मकान के बाहर खड़ी एसयूवी लेकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य पाली रोड पर भगत की कोठी में हनुमान मंदिर के पास गली निवासी राजेश उर्फ रिचार्ज (27) पुत्र रमेशसिंह गौड़ और भगत की कोठी निवासी विक्रम (40) पुत्र डूंगरराम गुर्जर को हिरासत में लिया गया। इनके कब्जे से 12 बोर हॉकी बट बंदूक, 23 जिंदा कारतूस, अफीम का 185 ग्राम दूध, 5.90 लाख रुपए, एक एसयूवी व पावर बाइक जब्त की गई। आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर राजेश गौड़ व विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। भगत की कोठी थाने के हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र उर्फ किशन जाट की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में एसआइ महादेव, एएसआइ भगाराम व हनुवंतसिंह, हेड कांस्टेबल दौलाराम, नरसिंहराम, कांस्टेबल पर्वतसिंह, राजूराम, जितेन्द्रसिंह, देशराज व अमित कुमार मीणा शामिल थे।
किराए के मकान में तस्करी के लिए ठिकाना बनाया
राजपासा में कार्रवाई से पहले हिस्ट्रीशीटर को सीआरपीसी की धारा 110 में पाबंद करवाना है। इसलिए उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी। आरोपियों ने भीड़-भाड़ से दूर सुनसान स्थान के लिहाज से आवासीय कॉलोनी में किराए पर मकान लिया है। बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा खाली है। आमजन का आवागमन भी कम है। ताकि आसानी से मादक पदार्थ लाया व ले जाया जा सके। फरार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जानलेवा हमला, एनडीपीएस एक्ट व अन्य मामले दर्ज हैं। राजेश के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज है। वह जमानत पर है।
गुजरात से चोरी की एसयूवी, 4 नम्बर प्लेटें मिली
तलाशी के दौरान एसयूवी से चार-पांच नम्बर प्लेटें जब्त की गईं। जांच से सामने आया कि एसयूवी गुजरात से चोरी की है। उसमें से हरेन्द्र का आधार कार्ड व दो तीन डायरियां मिली हैं। डायरियों में कुछ हिसाब मिला है। जो अफीम के दूध की सप्लाई का हो सकता है। हरेन्द्र पर एसयूवी चुराकर लाने का अंदेशा है।