21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय

माल लदान से जोधपुर मण्डल ने बनाया कीर्तिमान

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 26, 2022

RAILWAY NEWS

RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय,RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय,RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय,RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय,RAILWAY NEWS RECORD : 24 घंटे, 787 वैगन, 42 हजार टन माल लोडिंग, 5.89 करोड़ रुपए आय

जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल ने माल लदान में एक ही दिन में 5.29 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। दो दिन पूर्व 24 जून को मण्डल के प्रमुख लदान क्षेत्रों से 24 घंटे की अवधि में देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वाधिक 17 रैकों के माध्यम से 787 वैगन माल का लदान किया गया, जिसका भार 42 हजार 311 टन था । .042 मिलियन टन लोडिंग से जोधपुर मण्डल को एक ही दिन में 5.89 करोड़ रुपए की आय हुई, जो अब तक की सर्वाधिक आय है।

--
वर्तमान में 7.27 टन माल का लदान

मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार जोधपुर मण्डल पर वर्तमान में 7.27 टन माल का वार्षिक लदान किया जा रहा है। जिसको वर्ष 2027 तक तीन गुना वृद्धि करते हुए 25 मिलियन टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
---

चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान
माल लदान के क्षेत्र में जोधपुर मण्डल का देशभर में महत्वपूर्ण योगदान है। मण्डल के जैसलमेर के सोनू साइडिंग से चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान होता है । इसके अलावा मारवाड़ मूंडवा से सीमेंट और गोटन से सीमेंट कंपनियोण्से सीमेंट के लदान के अलावा चाइना क्ले तथा अन्य लोडिंग साइडिंग से निरंतर माल का लदान किया जा रहा है।

--

ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाएं जांचेंगे अधिकारी
जोधपुर।

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोधपुर रेल मंडल पर सात दिवसीय क्लीन ट्रेन कार्यक्रम के तहत ए-वन और ए कैटेगरी स्टेशनों पर उच्चाधिकारियों को लगाया गया है। कार्यक्रम के तहत रेलवे अधिकारी ट्रेनों में पर्याप्त सफाई और रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे और उन्हें दूर करने के हरसंभव उपाय करेंगे ।

----


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग