6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY यहां UPGRADE कर रहा MEMU SHED , इलेक्टि्रफिकेशन को देखते हुए रेलवे ने उठाया यह कदम, पढि़ए पूरी खबर

- जोधपुर रेल मण्डल के मेड़ता रोड डेमू शेड को मेमू शेड में क्रमोन्नत करने की कवायद शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 06, 2022

RAILWAY  यहां UPGRADE  कर MEMU SHED , इलेक्टि्रफिकेशन को देखते हुए रेलवे ने उठाया यह कदम, पढि़ए पूरी खबर

RAILWAY यहां UPGRADE कर MEMU SHED , इलेक्टि्रफिकेशन को देखते हुए रेलवे ने उठाया यह कदम, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।

जोधपुर रेल मंडल पर 2023 तक सम्पूर्ण विद्युतीकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेड़ता रोड स्थित डेमू अनुरक्षण शेड को विद्युतीकृत मेमो शेड में क्रमोन्नत करने की कवायद शुरू हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने मेड़ता रोड स्टेशन स्थित डेमू शेड का निरीक्षण किया और मंडल पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बिजली से चलने वाले मेमू रेक के अनुरक्षण से संबंधित कार्य योजना, प्रस्ताव का आंकलन व समीक्षा करने के निर्देश दिए। रेलवे इस कार्य को जल्द पूरा करने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मंडल पर विद्युतीकरण कार्य को देखते हुए मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन के संचालन से जुड़ी तैयारियां की जानी स्वाभाविक है। उन्होंने वहां किए जा रहे डेमू अनुरक्षण कार्य की गुणवत्ता के संबंध में उपस्थित पर्यवेक्षकों व स्टाफ से चर्चा की । शेड में कार्यशील उपकरण टेस्टिंग अनुभाग में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए डीआरएम ने दिए गए कार्य को लक्षित समय व निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मण्डल के संबंधित विभागों के अधिकारी उनके साथ थे।

----
क्या है मेमू ट्रेन

मेमू एक इलेक्ट्रिक मेनलाइन ट्रेन है। उप-नगरीय मार्ग कम दूरी पर चलने वाली भारतीय रेलवे की एक यात्री सेवा है। ये ट्रेनें आधुनिक हैं और इनके संचालन की लागत अपेक्षाकृत कम है। ये पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में हल्की और मजबूत होती है। यह कई स्टेशनों पर अधिक ठहराव के साथ संचालित होती है। मुंबई की लोकल ट्रेनें मेमू हैं। इन ट्रेनों की स्पीड पैसेंजर ट्रेन से भी तेज होती है।