20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Weather: मारवाड़ में जारी रहा बादल-बारिश का दौर, पहाडिय़ों से बहे झरने

Rain Weather: मंडोर में तीन घण्टे तक बारिश, पहाडिय़ों से बहे झरने- शहर के अन्य हिस्सों में केवल बूंदाबांदी- बिलाड़ा में 35 मिमी पानी बरसा -पाली व नागौर के कई हिस्सों में मेघ बरसे

2 min read
Google source verification
Rain Weather: मारवाड़ में जारी रहा बादल-बारिश का दौर, पहाडिय़ों से बहे झरने

Rain Weather: मारवाड़ में जारी रहा बादल-बारिश का दौर, पहाडिय़ों से बहे झरने

जोधपुर. मारवाड़ के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बादल-बारिश का दौर जारी रहा। जोधपुर में मंडोर में शाम को तीन घण्टे तक रुक-रुक कर बरसात चली, जिससे बाळा आ गया। मंडोर की पहाडिय़ों से झरने बहने लग गए। स्थानीय लोगों ने झरनों को लुत्फ उठाया। नागादड़ी में भी काफी पानी आया। शहर के दूसरे हिस्सों में केवल बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। बिलाड़ा में 35 मिमी व भोपालगढ़ में 5 मिमी बारिश मापी गई। पाली और नागौर के कई हिस्सों में मेघर बरसे। मारवाड़ जंक्शन में 14, सोजत में 17, देसूरी में 9, नागौर के मेड़ता में 17 और रियांबड़ी में 11 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता प्रदेश पर बनी हुई है।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा। अधिकतम आपेक्षिक आद्र्रता 98 फीसदी रहने से सुबह से ही उमस भरा मौसम बना हुआ था। हवा मंद होने से उमस का असर और बढ़ गया। दिन चढऩे के साथ लोग उमस भरी तपिश से बेहाल होने लग गए। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री पर पहुंचा। अपराह्न चार बजे मौसम बदलना शुरू हुआ। काली घटाओं की आवाजाही के साथ शीतल हवा बहने लगी। इस दौरान मंडोर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते मंडोर ओवर ब्रिज के नीचे पानी का रैला चलने लगा। तेज बारिश से घरों से पनाळे चलने लगी, लेकिन शहर के दूसरे हिस्सों में केवल बूंदाबांदी ही हाथ आई।

मंडोर उद्यान पहुंचे सैलानी
मंडोर उद्यान भ्रमण को आए देसी और विदेशी सैलानियों ने बारिश का जमकर मजा उठाया। मंडोर के चारों तरफ स्थित पहाड़ी से पानी बहने लग गया। नागादड़ी में भी कई कैचमेंट से पानी की आवक हुई। नौ मील से आगे बारिश का स्तर कम था।
थार में मामूली बारिश

जैसलमेर और बाड़मेर के कुछ हिस्सों में मामूली बारिश हुई। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री व अधिकतम 36.5 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 27.7 व दिन का 36.5 डिग्री मापा गया।