12th arts results: छात्राएं फिर अव्वल, जोधपुर का परिणाम 92.35 फीसदी रहा
जोधपुरPublished: May 26, 2023 12:17:56 pm
पिछले वर्ष की तुुलना में छात्राओं का 3.15 व छात्रों का 4.79 प्रतिशत परिणाम कम रहा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से 12वीं कला (12th Arts Results) और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित किया। कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष परिणाम 96.33 प्रतिशत था। ऐसे में 3.98 प्रतिशत परिणाम घटा है। पिछले वर्ष की तुुलना में छात्राओं का 3.15 व छात्रों का 4.79 प्रतिशत परिणाम कम रहा।