जोधपुर

12th arts results: छात्राएं फिर अव्वल, जोधपुर का परिणाम 92.35 फीसदी रहा

पिछले वर्ष की तुुलना में छात्राओं का 3.15 व छात्रों का 4.79 प्रतिशत परिणाम कम रहा।

less than 1 minute read
May 26, 2023

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से 12वीं कला (12th Arts Results) और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित किया। कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष परिणाम 96.33 प्रतिशत था। ऐसे में 3.98 प्रतिशत परिणाम घटा है। पिछले वर्ष की तुुलना में छात्राओं का 3.15 व छात्रों का 4.79 प्रतिशत परिणाम कम रहा।

रिजल्ट्स में छात्राओं ने मारी बाजी

जयपुर 17वें स्थान पर रहा। इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे बैठे, जो 10वीं में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में परिणाम कम हो गया। 12 वीं कला वर्ग (12th Arts Results) के इस वर्ष परिणाम में छात्राएं आगे रही हैं। छात्राओं का परिणाम छात्रों से 3.41 फीसदी अधिक रहा है। छात्राओं का परिणाम 94.06 फीसदी जबकि छात्रों का परिणाम 90.65 फीसदी रहा। इस साल प्रथम क्षेणी से उत्तीर्ण होने वालों में छात्राएं अधिक हैं। प्रथम श्रेणी से 38.58 फीसदी छात्र तो 53.98 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

जोधपुर का परिणाम 92.35 फीसदी

वहीं जोधपुर 12वीं कक्षा के कला वर्ग (12th Arts Results) के परिणाणों की बात करें तो परिणाम 92.35 फीसदी रहा। विज्ञान और वाणिज्य की तरह कला वर्ग में भी छात्राओं ने छात्रों से चार फीसदी ज्यादा सफलता अर्जित की है। जोधपुर जिले में भी छात्राएं छात्रों की तुलना में अव्वल रहीं। जिले में 12वीं कला का सकल परिणाम 88.74 प्रतिशत रहा। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 90.91 फीसदी, जबकि छात्रों का 86.49 फीसदी रहा।

RBSE रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक ?

आप वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए।

रिजल्ट 2023 का लिंक पर क्लिक करें

अब रोल नंबर, कैप्चा कोड भरें

सबमिट बटन पर क्लिक करें

आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा

Updated on:
26 May 2023 12:17 pm
Published on:
26 May 2023 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर