17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Crime : जोधपुर के कायलाना झील में युवक व किशोरी का मिला शव, मचा हड़कंप

Jodhpur Crime : जोधपुर के कायलाना झील में बुधवार सुबह एक युवक व किशोरी का शव मिला। मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Kaylana Lake young man and a teenage girl bodies found causing panic

फाइल फोटो पत्रिका

Jodhpur Crime : जोधपुर में आज सुबह कायलाना झील की तलाशी के दौरान गोताखोरों को एक युवक व किशोरी का शव मिला। युवक और किशोरी के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार कायलाना झील के किनारे मंगलवार देर शाम लावारिस हालत में मोपेड खड़ी मिली थी। जिसके पास में एक बैग भी मिला। इस सूचना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से झील में तलाशी के प्रयास किए, लेकिन अंधेरा होने से तलाश रोकनी पड़ी।

एक युवक और एक किशोरी शव मिला

पुलिस और गोताखोरों ने बुधवार सुबह झील की फिर तलाशी शुरू की। काफी देर तक तलाशी के बाद दो शव मिले। जिसमें एक शव युवक और एक किशोरी का था। दोनों शव बाहर निकाला गया। युवक की उम्र 20 साल और किशोरी 16 साल की बताई जा रही है। मौके से मिली एक जैकेट व मोबाइल को चौकी में जमा करा दिया गया है।

मोबाइल से परिजनों को दी सूचना

राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी ​भिजवाया गया। अब परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। इधर पुलिस जांच में जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग