11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में जलवा दिखाएंगी जलपरी योग्या सिंह, राजस्थान की एकमात्र महिला तैराक का हुआ चयन

जोधपुर की जलपरी योग्यासिंह राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_news_45.jpg

पत्रिका @ जोधपुर। जोधपुर की जलपरी योग्यासिंह राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजस्थान तैराकी संघ के संयुक्त सचिव व जोधपुर जिला तैराकी संघ के सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने बताया कि 2 से 5 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के 4 सदस्य दल की घोषणा की गई, जिसमें एकमात्र महिला तैराक के रूप में जोधपुर की योग्यासिंह के चयन हुआ है।


यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन गांव बढ़ रहा कैशलेस ट्रांजेक्शन का क्रेज, डिजिटल पेमेंट से अधिक संख्या में हो रहा लेनदेन

विदित है कि योग्यासिंह ने अलवर में आयोजित राजस्थान सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे और सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित हुई। इसी आधार पर उनका चयन किया गया है।


यह भी पढ़ें : एक दिन में 16 जनों को काटा, घरों में कैद लोग, बाहर लगा पहरा

इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी, उपाध्यक्ष सुरेशसिंह चौहान, संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह खीची, भरत वैष्णव, आनन्द सिंह भाटी, रविन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग