
Rajasthan International Expo : जोधपुर में 20 से 22 मार्च तक राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो, हैण्डीक्राफ्ट निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन
जोधपुर में 20 से 22 मार्च तक राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो, हैण्डीक्राफ्ट निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन
आरईपीसी ने यूएस, रूस और यूएई के चैम्बर ऑफ कामर्स से किए कई अहम एमओयू
जोधपुर. शहर में 20 से 22 मार्च को होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रथम संस्करण के सफल आयोजन को लेकर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। आरईपीसी ने एक्सपो को प्रमोट करने के लिए देश-विदेश के चैम्बर ऑफ कामर्स के साथ कई अहम एमओयू किए गए हैं।
यह जानकारी आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोह (अमेजॉन वेब सर्विसेज) एवं फोर्टी से एमओयू किया जा चुका है। काउंसिल रीटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया; बाॅईंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सेटिन फिनसर्व लिमिटेड और 10 टाइम्स से एमओयू के लिए प्रयास किए जा रहें है।
38 देशों को भेजा निमंत्रण
जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में भाग लेने के लिए 38 देशों के हजारों बाॅयर्स को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें यूएस, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूके, सिंगापुर, आयरलैण्ड, संयुक्त अरब अमीरात, इजिप्ट, ग्रीस, नीदरलैंड, मेक्सिको, बेलारूस, चिली, हंगरी, पुर्तगाल, वियतनाम, ताइवान, ब्राजिल, कोलंबिया के अतिरिक्त श्रीलंका, भूटान, म्यांमार, कुवैत, सूडान, कजाखस्तान, आदि देशों के बाॅयर्स शामिल है।
कई राजदूतों ने दिखाया रूझान
एक्सपो में शामिल होने के लिए पुष्टि करने वाले कुछ दूतावासों में फिजी गणराज्य, सूडान, जाम्बिया, नारू, किर्गिस, मंगोलिया, गुआना शामिल है
------------------------------
20,000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन एरिया में लगेंगे पांच डोम।
318 स्टाॅल्स पर हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पाद।
Published on:
15 Feb 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
