जोधपुर

Rajasthan JET 2024 Admit Card जारी, इस प्रकार से करें डाउनलोड

Rajasthan JET 2024 Admit Card कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jetauj2024.com पर राजस्थान जेईटी 2024 का हॉल टिकट व एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि 2 जून, 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

2 min read
May 27, 2024

जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम ( जेईटी ) के लिए एडमिट कार्ड 2024 जारी किया है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jetauj2024.com पर लॉगिन क्रेडेंशियल आईडी / पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, छात्र विवरण में कोई गलती या त्रुटि होने पर तुरंत अधिकारियों से संपर्क करना होगा। छात्रों को ऑरिजनल आईडी प्रमाण के साथ राजस्थान जेईटी एग्रीकल्चर 2024 का हॉल टिकट परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। उम्मीदवार राजस्थान जेईटी 2024 का हॉल टिकट व एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि 2 जून, 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि जिन आवेदकों ने राजस्थान जेईटी एग्रीकल्चर के लिए सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरा है, उन्हें केवल ऑनलाइन मोड में एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।

Rajasthan JET 2024, 2 जून को ऑफ़लाइन मोड में की जाएगी आयोजित

इस वर्ष राजस्थान JET परीक्षा परीक्षा 2 जून, 2024 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की आंसर की 7 जून, 2024 को जारी की जाएगी। सही आंसर की के आधार पर राजस्थान JET कृषि परिणाम 19 जून 2024 को घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि 2 जून 2024 को आयोजित होने वाली राजस्थान जेईटी 2024 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के साथ ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों है। इसमें पांच विषय भौतिकी, कृषि, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पांच में से तीन विषयों को चुनना आनिवार्य होता है। पेपर में कुल 120 प्रश्न होते हैं, जो 800 अंकों के होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर से उम्मीदवारों को 4 अंक मिलते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाने का प्रावधान है।

क्या है राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईटी)

उल्लेखनीय है कि राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईटी) कृषि को राजस्थान जेईटी भी कहा जाता है, यह विभिन्न यूजी कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए छात्र विभिन्न कृषि पाठ्यक्रमों ( प्रोग्राम) बीएससी (वानिकी/बागवानी/कृषि) और बीटेक (खाद्य प्रौद्योगिकी/डेयरी प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है।

Published on:
27 May 2024 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर