30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape & Sucide : नारी निकेतन में फंदा लगाने वाली महिला की मौत

- महिला को भगाने वाले युवक पर बलात्कार व आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का आरोप

2 min read
Google source verification
Rape & Pregnent

Rape & Pregnent

जोधपुर.

मण्डोर क्षेत्र स्थित नारी निकेतन में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला का महात्मा गांधी अस्पताल में दम टूट गया। मृतका के दिव्यांग शिक्षक पति ने कुछ दिन पहले महिला को भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ बलात्कार व आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाकर कुड़ीभगतासनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।

पुलिस के अनुसार एक महिला को गत 27 जुलाई को भरतपुर निवासी मनीष चौधरी पुत्र भरतसिंह बहला फुसलाकर भगा ले गया था। निजी कॉलेज में शिक्षक व दिव्यांग पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। साथ ही हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई थी। हरकत में आई पुलिस ने तलाश के बाद हरियाणा के फिरोजाबाद से महिला को दस्तयाब किया था। जोधपुर लाने के बाद 13 अगस्त को महिला को हाईकोर्ट में पेश किया गया, लेकिन उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह बेहोशी की हालत में थी। ऐसे में उसके बयान दर्ज नहीं करवाए जा सके थे। हाईकोर्ट ने बयान होने तक के लिए उसे नारी निकेतन भिजवा दिया था।

14 अगस्त को महिला ने नारी निकेतन में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। कर्मचारियों ने उसे देखा तो समय रहते नीचे उतार लिया था और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सात दिन तक इलाज के बाद उसका दम टूट गया। पति ने युवक के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने व बलात्कार कर आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा।

आभूषण हड़पने का भी आरोप

पति का आरोप है कि घर से युवक के साथ जाने के दौरान महिला के पास सोने-चांदी के आभूषण थे। महिला को लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रखा था। उसके साथ बलात्कार भी किया था। साथ ही उसके आभूषण भी हड़प लिए थे।

पीडि़त पति ने दो थानों के बीच चककर लगाए

महिला ने नारी निकेतन में आत्महत्या का प्रयास किया था, जो मण्डोर थाना क्षेत्र में आता है। मृतका का पति मण्डोर थाने पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चूंकि महिला के घर से गायब होने पर कुड़ी भगतासनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, इसलिए उसे कुड़ी भगतासनी थाने भेज दिया गया। परेशान होकर पति ने जिला कलक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दी। तब कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त आनंदसिंह को जांच सौंपी गई है। आरोप है कि नारी निकेतन में कर्मचारियों ने ध्यान नहीं रखा।

Story Loader