5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन टीम के फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान, देखें ये रिपोर्ट

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है

less than 1 minute read
Google source verification
ravi_bishnoi.jpg

जोधपुर। जोधपुर के जाए जन्मे इंडियन टीम के फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) अब राजस्थान टीम की ओर से घरेलू मैच नहीं खेलेंगे। अब रवि गुजरात राज्य की ओर से खेलेंगे। रवि ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी हैं। रवि ने कुछ लिस्ट-ए और टी-20 मैचों के अलावा, 2022 में राजस्थान के लिए सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। अच्छा खेलने के बावजूद रवि को रणजी ट्रॉफी में शामिल करने के बाद भी खेलने का अवसर नहीं मिला। इसलिए अब रवि ने गुजरात में शामिल होने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, आज भी जमकर बरसेंगे बादल

जीसीए की जर्सी

बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है। बिश्नोई ने अपने इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘नई शुरुआत।’

यह भी पढ़ें- अभी तक बड़ा झटका दे रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, महिलाओं के भी उड़े होश, जानिए कैसे

आईपीएल के बाद मौका मिला

रवि को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 6 अक्टूबर, 2022 के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। रवि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल खेलते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने कुल 15 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बिश्नोई को 6 अक्टूबर, 2022 के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैच में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।