
HANDICRAFT---आरबीआई ने आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे निर्यातकों को दी संजीवनी
जोधपुर।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोना काल में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे देश के निर्यातकों को संजीवनी दी है। आरबीआई ने निर्यातकों को माल लदान से पहले और बाद की अवधि के लिए दिए जाने वाले निर्यात कर्ज पर ब्याज सब्सिडी की अवधि 3 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 तक की है। आरबीआई के इस फैसले से जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को भी काफ ी राहत मिलेगी। कोरोना काल को देखते हुए ही इस योजना को पूर्व में अप्रेल में 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ाया गया था। आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार ने निर्यात माल लदान से पहले और लदान के बाद में दिए जाने वाले निर्यात कर्ज पर ब्याज योजना की अवधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह योजना इसी आकार और आधार के साथ 3 महीने यानि 30 सितंबर तक लागू रहेगी। इसमें कहा गया है कि योजना का विस्तार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक किया गया है।
---
कर्ज का अभाव
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भरत दिनेश ने बताया कि इससे देश के चिन्हित निर्यात क्षेत्रों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा, क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे निर्यात बढ़ा सकेंगे। सरकार से हैण्डीक्राफ्ट निर्यात उद्योग के लिए ब्याज सहायता योजना का विस्तार करने की अपील करते है। हैण्डीक्राफ्ट क्षेत्र की इकाइयां अब भी मुनासिब दर पर कारोबार के लिए कर्ज के अभाव का सामना कर रही है।
Published on:
12 Jul 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
