
डॉ. एसएन कॉलेज के पहले बैच के मेडिकोज के सहयोग से बना मनोरंजन कक्ष, मिलेगी इंडोर गेम्स की सुविधाएं
जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच 1965 के मेडिकोज की ओर से एमबीबीएस व स्नात्तकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास परिसर एमडीएम अस्पताल के पास गेट नंबर 4 पर बनवाए मनोरंजन कक्ष का उद्धाटन प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने किया। प्रथम बैच के डॉ. महेश पंवार एवं डॉ. बलवंत मरडिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राचार्य परिसर रिनोवेशन कार्य, छात्रावास मेस व गेस्ट हाउस को सजाने सहित कई तरह के प्रस्ताव आए थे।
अंत में प्रिंसिपल डॉ. राठौड़ ने छात्रावास परिसर में मनोरंजन कक्ष के प्रस्ताव पर सहमति बनी। आज सभी उद़्घाटन के लिए एकत्रित हुए हैं। पंवार ने कहा कि मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन करने का उद्देश्य छात्र अपने व्यवस्तम पाठ्यक्रम के साथ मनोरंजन भी करें। विशिष्ट अतिथि डॉ. एफएस के बरार ने आशीर्वचन दिए। कक्ष में टीवी, टेबल टेनिस बोर्ड, केरम बोर्ड, चेस बोर्ड, कूलर व शौचालय सहित कई सुविधाएं हैं।
इस कार्य के लिए 18.50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। कार्यक्रम में मौजूदा फैकल्टी व 1965 बैच के कई डॉक्टर्स मौजूद थे। इस कार्य में कइयों ने विशेष सहयोग दिया। आर्थिक रूप से डॉ. जगदीश मेहता का भी सहयोग रहा। डॉ. पंवार ने आभार जताया और संचालन डॉ. जयराम ने किया।
Published on:
27 Jan 2020 03:42 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
