
AU-- खुडि़याला गांव का हुआ कायाकल्प, कृषि विवि गांव को बना रहा स्मार्ट
जोधपुर।
कृषि विश्वविद्यालय जिले की बालेसर तहसील के गोदित गांव खुडि़याला गांव को स्मार्ट बना रहा है। कृषि विश्वविद्यालय ने करीब ढाई साल में गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है। विवि की ओर से सबसे महत्वपूर्ण गांव को हरा-भरा करने व हरियाली के लिए ऑक्सी जोन पार्क विकसित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजभवन राजस्थान के निर्देशानुसार कृषि विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए खुडियाला गांव को जनवरी 2021 से गोद लेकर स्मार्ट गांव के रूप में विकसिक कर रहा है। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो बीआर चौधरी ने बताया कि गोदित गांव खुडि़याला में विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर ग्रामीणों का जीवन स्तर बदलने का प्रयास जारी है।
--------
16 बीघा में विकसित किया पार्क
स्मार्ट विलेज खुडिय़ाला के नोडल अधिकारी महेन्द्रकुमार ने बताया कि विवि गांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से मिली करीब 16 बीघा जमीन पर ऑक्सी जोन पार्क विकसित किया है। जिसमें करीब 2 हजार पौधें लगाए है। जिनमें छायादार नीम,पीपल, शीशम व खेजड़ी, फलदार पपीता, बेलपत्र, बेर, अंजीर व ड्रेगनफ्रूट, बोगनविलिया,कनेर,गुडहल व चमेली, आयुर्वेदिक सहजन, र्निगुडी व ग्वारपाठा आदि अनेक पौधें लगाए है। पार्क में जिम भी बनाया गया है।
-------------------------------------
इन तरीकों से भी सुधार रहे ग्रामीणों का जीवन स्तर
- युवाओं, ग्रामीण, महिलाओं व किसानों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने संबंधित गतिविधियों का आयोजन।
- गांव में कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, कौशल विकास, कृषक-वैज्ञानिक संवाद, कृषि में तकनीकी का उपयोग आदि योजनाओं का संचालन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन।- कम्प्यूटर साक्षरता, नशामुक्ति निवारण आदि कार्यक्रमों से युवाओं व ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है।
- कृषि विभाग की ओर से किसानों को प्रमुख खरीफ फसलों के बीज, भूमि सुधार के लिए ढेंचा हरी खाद के दस- दस किलो बीज उपलब्ध कराए गए है।- महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जूट बैग प्रशिक्षण दिला रहे है।
---------
Published on:
07 Aug 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
