वीडियो : manoj sain/जोधपुर. सरकारी अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया। इसके चलते मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स की विभिन्न मांगों पर राज्य सरकार के साथ एक पखवाड़े पहले वार्ता हुई थी। इन मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं होने के विरोध में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।