21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं सुलझी आरजेएस की आत्महत्या की गुत्थी, लालसागर तालाब में मिला था शव

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरजेएस) के अधिकारी प्रखर संदल के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। बाड़मेर जिले के चोहटन में पदस्थापित संदल का का शव मंगलवार देर शाम लालसागर तालाब में मिला था।

less than 1 minute read
Google source verification
RJS suicide mystery is not solved in jodhpur

नहीं सुलझी आरजेएस की आत्महत्या की गुत्थी, लालसागर तालाब में मिला था शव

जोधपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरजेएस) के अधिकारी प्रखर संदल के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। बाड़मेर जिले के चोहटन में पदस्थापित संदल का का शव मंगलवार देर शाम लालसागर तालाब में मिला था। मण्डोर थानाधिकारी सीताराम खोजा के अनुसार कीर्ति नगर निवासी प्रखर संदल (37) पुत्र रामनाथ के शव का बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। रिश्ते में भाई अभिषेक की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है। फिलहाल बोर्ड ने मृत्यु का कोई कारण नहीं बताया। इस बीच आरजेएस अधिकारी की पत्नी और दो बच्चे रोपड़ (पंजाब) से जोधपुर पहुंच गए हैं। पत्नी वहां शिक्षिका है और दोनों बच्चे भी वहीं पढ़ते हैं।

कई दिनों से थे परेशान
निजी अस्पताल में भर्ती प्रखर के पिता रामनाथ के सिर में क्लोट है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। परिजन ने पुलिस को बताया कि प्रखर इसी वजह से परेशान थे। पुलिस ने चौहटन में प्रखर के साथ कार्य कर रहे अधिवक्ताओं व अन्य से भी पूछताछ की है। इसमें सामने आया कि प्रखर कई दिनों से परेशान दिखाई दे रहे थे। सरकारी अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि प्रखर काफी अंतर्मुखी हो गए थे। वो काफी कम बात करते थे। किसी आयोजन व पार्टी में सक्रियता से भाग नहीं लेते थे। सहयोगियों ने भी परेशानी जानने का प्रयास किया था।