5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accidet: कार की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे मां-बेटे हुए घायल

दो बच्चों के साथ मां टांके में कूदी

less than 1 minute read
Google source verification
 Road Accidet: कार की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे मां-बेटे हुए घायल

Road Accidet: कार की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे मां-बेटे हुए घायल

Road Accidet: जोधपुर. शास्त्री सर्कल पर एक कार चालक ने रविवार रात 8 बजे बाइक पर पीछे बैठे मां-बेटे व चालक को टक्कर मार घायल कर दिया। दुर्घटना में डिगाड़ी कला निवासी गायत्री देवी (32) पत्नी भरत शर्मा, गौरव (4) घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर सर्किल पर तैनात पुलिस को सौंप दिया। जिसे शास्त्रीनगर थाने ले जाया गया। चालक नशे में बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चे व भतीजे के साथ स्वास्थ्य जांच कराने मथुरादास माथुर अस्पताल जा रही थी। दुर्घटना में मां-बेटे के साथ बाइक चालक भी चोटिल हुआ हैं।


दो बच्चों के साथ मां टांके में कूदी
जोधपुर. लोहावट थाना क्षेत्र के शैतानसिंहनगर के भाटियों की ढाणी में रविवार दोपहर बाद एक महिला अपने दो मासूम पुत्रों के साथ घर के बने टांके में कूदने का सनसनीखेज मामला सामने आया। तीनों शवों को लोहावट सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई शैतानाराम पंवार ने बताया कि शाम पौने पांच बजे सूचना मिली कि शैतानसिंहनगर में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ टांके में कूद गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा शवों को टांका के बाहर निकलवाया। एसएसआई ने बताता कि मृतका बेबी कंवर (27) पत्नी आईदानसिंह की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। महिला ने अपने पुत्र देवेन्द्रसिंह (4) व सात माह का पुत्र तेजमालसिंह को साथ लेकर टांके में कूदी। बाद मे शवों को लोहावट सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस द्वारा मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई। पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए। शवों के पोस्टमार्टम की तथा अग्रिम कार्रवाई सोमवार सुबह की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी पुलिस में नहीं दी गई। महिला के बच्चों के साथ टांका में कूदने का फिलहाल कोई कारण सामने नहीं आया।