6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीडीसी चेयरमैन ने कायलाना झील में की बोटिंग, स्कूटर राइडिंग का लुत्फ भी उठाया

जनआक्रोश मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ : राठौड़

less than 1 minute read
Google source verification
आरटीडीसी चेयरमैन ने कायलाना झील में की बोटिंग, स्कूटर राइडिंग का लुत्फ भी उठाया

आरटीडीसी चेयरमैन ने कायलाना झील में की बोटिंग, स्कूटर राइडिंग का लुत्फ भी उठाया

जोधपुर. आरटीडीसी (rtdc) चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने भाजपा की जनआक्रोश रैली पर पलटवार करते हुए कहा कि जनआक्रोश कांग्रेस के खिलाफ नहीं, बल्कि केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ है।

एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, राहुल गांधी की मुहिम को संसद से सड़क तक पसंद किया जा रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते वर्ष 2023 में प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व और 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनेगी।राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई ढाणी या गांव नहीं है जहां विकास नहीं हुआ। कोरोना से उबारने के लिए मुख्यमंत्री ने पर्यटन को एक हजार कराेड़ की सहायता दी। होटल को इण्डस्ट्री का दर्जा देना भी मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा मनमुटाव है।

आरटीडीसी को ऊंचाइयां दी

उन्होंने कहा कि आरटीडीसी को समय के साथ कड़ी प्रतिस्पद्धाZ का सामना करना पड़ा। उन्होंने काम संभालते ही सबसे पहला काम आरटीडीसी कर्मचारियों का वेतन, सातवें वेतन आयोग का लाभ इत्यादि किया। नवाचारों में जैसलमेर में हेलिकॉप्टर से जॉय राइड शुरू की। जहां डिमांड आएगी, वहां ऐसे क्षेत्र विकसित करेंगे। पैलेस ऑन व्हील ने दो करोड़ से ज्यादा मुनाफा दिया है। कायलाना झील में भी नवाचार करेंगे।

राठौड़ ने मोटरबोट की सवारी की, स्कूटर राइड का लुत्फ उठाया

कायलाना झील का निरीक्षण करने आए आरटीडीसी चेयरमैन ने मोटरबोट की सवारी का लुत्फ उठाया। पानी में जेटेस्की स्कूटर की राइड की और जिप लाइन से झील के पार उतरे। इस दौरान राठौड़ के साथ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत, हनुमानसिंह खांगटा, छोटूसिंह उदावत, वीपीसिंह कूड़ समेत कई लोग भी साथ रहे।