जोधपुर/बालेसर. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बालेसर में आयोजित जनसभा में शेरगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की आपसी फूट सामने आ गई। मंच पर राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ का अन्य पूर्व विधायक के पुत्र ने माइक छीन लिया। मंच पर हंगामा हो गया। पांडाल में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबूसिंह का विरोध शुरू कर दिया और वे खड़े हो गए। मामला गंभीर होते देख राजनाथ ने हस्तक्षेप किया तब बाबूसिंह को वापस माइक दिया गया और उन्होंने तीन मिनट तक भाषण दिया।
हुआ यूं कि सभा के दौरान मंच पर जैसे ही राजनाथ सिंह के उद्बोधन का नम्बर आया, शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ मंच की ओर बढ़े। बाबूसिंह ने मंच संचालक जसवंत सिंह ईंदा को एक तरफ करके बोलना शुरू कर दिया। पीछे से पूर्व विधायक रहे मनोहर सिंह के बेटे बेलवा के राणा प्रतापसिंह ने बाबूसिंह से माइक छीन लिया। इससे मंच पर अफरा तफरी मच गई। डोम में लोग खड़े हो गए और विरोध करने लगे। प्रदेश में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने मंच संभालकर राजनाथ को बोलने के लिए आमंत्रित किया लेकिन मामला गंभीर होते देख जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने बाबूसिंह को वापस माइक पर बुला लिया।
तीन मिनट तक बोले, केंद्रीय विद्यालय मांगा
वापस माइक मिलने के बाद बाबूसिंह ने तीन मिनट तक संबोधन देकर शेरगढ़ विधानसभा के लिए केंद्रीय विद्यालय की मांग की। बाबूसिंह ने कहा कि वह राजनाथ सिंह से इजाजत लेकर बोल रहे हैं। राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के अंत में केंद्रीय विद्यालय के लिए धर्मेंद्र प्रधान से बात करने का आश्वासन दिया। इतने में जलशक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हो रखा है। गौरतलब है कि बाबूसिंह राठौड और केंद्रीय मंत्री शेखावत के मध्य कुछ समय से रार है, जो आज सामने आ गई।
रक्षा मंत्री के आने से पूर्व नेताओं के होर्डिंग गिरे
बालेसर @ पत्रिका. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में स्थानीय भाजपा नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग एवं पोस्टर से बालेसर कस्बे को पाट दिया गया था। लेकिन रक्षा मंत्री के आने के कुछ देर पूर्व अचानक तेज आंधी एवं वर्षा से सभी होर्डिंग एवं पोस्टर गिरने स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की मेहनत पर पानी फिर गया।
केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहा हूं
शेरगढ़ की आवाज थी, जो मुझे माइक से बोलनी थी। मैं 2003 से केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहा हूं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि विद्यालय स्वीकृत है। उसकी कॉपी कहां है? अभी विद्यालय स्वीकृत नहीं हुआ है। अब हम एक नहीं चार विद्यालय चाहते हैं।
बाबूसिंह राठौड़, पूर्व विधायक
गिनाई केन्द्र सरकार की उपलब्धियां
बालेसर . बालेसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में रक्षा मंत्री आने से पूर्व पंडाल में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे तथा मंच पर भाजपा के बड़े-बड़े पदाधिकारियों ने मंच पर संबोधित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए हुए राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। जनसभा में रक्षा मंत्री के पहुंचने से पहले जोरदार बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। पंडाल के चारों तरफ खड़े लोग दौड़कर पंडाल के अंदर आ गए। कई महिलाएं वर्षा में भीगते हुए पंडाल में पहुंची।