23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

चौकी परिसर की सफाई में निकला जंग लगा बम

- भगत की कोठी चौकी का मामला, बीडीएस से जांच के बाद जमीन में गाड़ा- सेना की मदद से कराया जाएगा निस्तारण

Google source verification

जोधपुर.
पुलिस चौकी भगत की कोठी परिसर में सफाई के दौरान मंगलवार को जंग लगा वर्षों पुराना बम मिला। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) से जांच के बाद उसे फिर जमीन में गाड़ दिया गया।
भगत की कोठी थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौकी परिसर में शाम को सफाई करवाई जा रही थी। इस दौरान खुदाई में जमीन में गड़ा बम निकला। संभवत: वह काफी वर्षों से जमीन में गड़ा था। जिसकी वजह से उसे पर जंग लग चुकी थी। चौकी के जवानों ने उसे ऐहतियात के साथ खुले में रख दिया। फिर बीडीएस दस्ता मौके पर आया व बम की जांच की। वर्षों पुराना व जंग लगा होने से उससे कोई खतरा नहीं है। फिर भी पुलिस ने सेना के बम विशेषज्ञों की मदद से निष्क्रिय कराने का निर्णय किया। सेना को सूचित कर बम को फिर से जमीन में दबा दिया गया। संभवत: एक-दो दिन में बम का निस्तारण किया जाएगा।
सुरक्षा के लिहाज से जमीन में गड़े होने का अंदेशा
बम काफी पुराना है। पूरी तरह जंग लग चुकी है। पुलिस को आशंका है कि कई वर्षों पहले यह बम मिला होगा। सुरक्षा के लिहाज से उसे जमीन में गाड़ दिया गया होगा। निस्तारण न होने से अब फिर निकला है।