
दादा दरबार सिद्धनाथ महादेव मन्दिर में सहस्रघट अभिषेक
जोधपुर. शिव उपासना से जुड़ा श्रावण का तृतीय सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। पिछले एक पखवाड़े से सुखद बारिश का इंतजार कर रहे शिवभक्तों ने रविवार को केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध व जलधाराओं से त्रिपुरारी का अभिषेक कर वर्षा की कामना की। तख्त सागर की पहाडिय़ों में स्थित संतों की तपोभूमि दादा दरबार सिद्धनाथ महादेव मन्दिर में रविवार को सहस्रघट अभिषेक कर जन कल्याण और वैश्विक महामारी कोरोना खत्म होने की कामना की गई। मंदिर के कैलाश नारायण परमार ने बताया की नमका झमका सहित रुद्री पाठ के बीच सन्तों व सीमित भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग और प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए अभिषेक किया। भूतेश्वर वन क्षेत्र स्थित जागनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में रविवार को विभिन्न तरह के खाद्यान्न का शृंगार कर महाआरती की गई। चांदपोल स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम व कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ में पुजारियों की ओर से ऋतुपुष्पों का शृंगार व आरती के बाद बारिश की कामना की गई।
Published on:
19 Jul 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
