31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार

- 103 बोतल बीयर और 551 पव्वे जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार

रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार

रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार
- 103 बोतल बीयर और 551 पव्वे जब्त
जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर एक रेस्टोरेंट व दुकान में दबिश देकर 103 बोतलें बीयर व शराब के 551 पव्वे जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि गत 17 अगस्त को नहर रोड पर चौहाबो सेक्टर 25 में प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर शराब के 56 पव्वे जब्त किए गए थे। पूछताछ में उसने पूर्वी पाल विस्तार योजना शोभावतों की ढाणी स्थित महाराजा रेस्टोरेंट में शराब की भारी खेप होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने वहां दबिश दी और 78 बोतलें बीयर, अंग्रेजी शराब के 246 पव्वे और देसी शराब के 281 पव्वे जब्त किए। आबकारी अधिकारी के तहत मामला दर्ज कर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में गोकुलधाम निवासी मोजेशलाल पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, अशोक विहार में हाडियों की ढाणी स्थित दुकान में दबिश देकर 25 बोतलें बीयर व 24 पव्वे शराब के जब्त कर लवेरा खुर्द निवासी स्वरूपसिंह पुत्र पर्वतसिंह को गिरफ्तार किया गया।

Story Loader