29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 PM बाद पांच दुकानों पर Liqour की बिक्री पकड़ी

- दुकान में बनाई खिड़कियों व गोपनीय दरवाजों से बेच रहे थे शराब

less than 1 minute read
Google source verification
DCP West office

पुलिस उपायुक्त प​श्चिम कार्यालय।

जोधपुर.

राज्य सरकार ने भले ही रात आठ बजे बाद लाइसेंसशुदा दुकानों से शराब की बिक्री पर रोक लगा रखी हो, लेकिन आदेश ताक पर हैं। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की पश्चिम जिले की पुलिस ने रात आठ बजे बाद पांच दुकानों पर दबिश देकर शराब की अवैध बिक्री पकड़ी। ग्यारह जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री होने की शिकायत मिलने पर विशेष जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी के तहत शराब की दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। शराब की दुकानों के आगे व पीछे खिड़कियों से शराब की बोतलें बेची जा रही थी।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत अशोक उद्यान के पास मदिरा वाइंस से मूलत: बीकानेर में बीकासर हाल अशोक उद्यान के पास शराब दुकान निवासी गोविंदराम चारण, बाड़मेर जिले में मीठीसर बोला निवासी बांकाराम पुत्र खुमाराम जाट और पश्चिम बंगाल में अलीपुर निवासी बबलू पुत्र रतन मुन्डा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

वहीं, आखलिया चौराहा के पास मेवाड़ावाइंस व कायलाना चौराहे के पास मधुशाला वाइंस पर भी रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पकड़ी गई। उदयमंदिर आसन निवासी अनीस पुत्र अकबर खान, मोती चौक निवासी राहुल पुत्र प्रकाश सोनी, महामंदिर पेट्रोल पम्प के पीछे निवासी इमरान पुत्र अयूब खान, मूलत: भणियाणा में भाखरी गांव हाल कायलाना चौराहा के पास निवासी भोमसिंह पुत्र पदमसिंह और सूरसागर में व्यापारियों का मोहल्ला निवासी सद्दाम पुत्र मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार किया गया। ग्यारह जनों को पाबंद करने के बाद जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।

Story Loader