scriptसलमान मामले की सुनवाई आठवीं बार टली | Salman case hearing postponed for eighth time | Patrika News

सलमान मामले की सुनवाई आठवीं बार टली

locationजोधपुरPublished: Jan 16, 2021 06:24:06 pm

Submitted by:

rajesh dixit

आगामी 6 फरवरी को होगी अगली पेशी

सलमान मामले की सुनवाई आठवीं बार टली

सलमान मामले की सुनवाई आठवीं बार टली

जोधपुर.बहुचर्चित काले हिरण शिकार मामले की सुनवाई जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में फिर टाल दी गई।आरोपी सिने अभिनेता सलमान खान की ओर से हाजिर माफी पेश की गई जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामला 6 फरवरी को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि गत वर्ष 14 सितम्बर को पेशी के दौरान कोर्ट ने सलमान को उपस्थित रहने का आदेश दिया था,लेकिन कोरोना महामारी के चलते आरोपियों के न्यायालयों में रूबरू उपस्थित होने की अनिवार्यता नहीं होने के चलते सलमान खान कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे। शनिवार को सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की ओर से कोर्ट में सलमान की हाजिरी माफी पेश करते हुए बताया कि मुंबई और जोधपुर में कोरोना महामारी के चलते अभी आवागमन और परिस्थितियां अनुकुल नहीं है लिहाजा मुलजिम कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकता।
बता दे कि निचली अदालत द्वारा 5 अप्रैल 2018 को सलमान को दी गई पांच साल की सजा के खिलाफ सलमान द्वारा अपील दायर की गई है वहीं इसी प्रकरण के एक अन्य मामले में सलमान खान को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार ने अपील कर रखी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो