
जोधपुर। अभिनेता सलमान खान , जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा शुक्रवार दोपहर जेट एयरवेज मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। ये रेस-3 की जैसलमेर के सम के रेतीले धोरों में तीन दिन तक होने वाली शूटिंग में शामिल होंगे। विदेशों में फिल्म के महत्वपूर्ण सीन शूट किए जाने के बाद क्लाइमैक्स सीन जैसलमेर के धोरों में फिल्माए जाएंगे। सलमान, जैकलीन जोधपुर पहुंचने के बाद रिक्तियां भैरुजी चौराहे के पास स्थित फाइव स्टार होटल पहुंचे। यहां लंच के बाद शाम 5 बजे तक आराम किया। इसके बाद जैसलमेर के लिए रवाना हुए। इधर, बॉबी देओल, निर्देशक रेमो डिसूजा व अन्य कलाकार एयरपोर्ट से जैसलमेर के लिए रवाना हो गए थे।
आपको बता दें कि हिरण शिकार प्रकरण में उलझे सलमान खान बीस वर्ष से कोर्ट में उपस्थित होने के लिए पचासों बार जोधपुर आ चुके है। चार दिन पूर्व ही वे कोर्ट में हाजरी लगाने जोधपुर आए थे। लम्बे अरसे बाद यह पहला मौका था जब सलमान कोर्ट में हाजिर होने के बजाय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे। यही कारण रहा कि सलमान के चेहरे पर किसी प्रकार का तनाव नहीं था। फिल्म रेस 3 की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे सलमान खान के चेहरे पर इस बार ना तो कोई मायूसी थी और ना ही कोई चिंता की लकीरें। इसलिए एयरपोर्ट के अंदर उन्होंने एक बच्ची को अपने साथ सेल्फी लेने का अवसर भी प्रदान किया। गौरतलब है कि कोर्ट के लिए जोधपुर आने के दौरान सलमान अपने फैंस की तरफ कभी नजर उठाकर तक नहीं देखते। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया, लेकिन सुरक्षा गार्ड्स उन्हें तेजी के साथ कार तक ले गए। फिल्म की शूटिंग जोधपुर से करीब अस्सी किलोमीटर दूर स्थित खींवसर फोर्ट में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रेस फ्रेंचाइजी की इससे पहले दो फिल्में आ चुकी है जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रेस-3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जिसे रेमो डिसूजा निर्देशित कर रहे है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। रेस-3 पहले आई दोनों फिल्मों से अलग बताई जा रही है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रेस-3 एक नई स्टार कास्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। हाल ही में खबरें आई थीं कि रेस 3 सलमान खान की पहली फिल्म होगी, जो 3डी फॉर्मेट पर रिलीज होगी। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, अनिल कपूर , साकिब सलीम, डेजी शाह, फ्रेडी दारुवाला मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। आपको बता दें कि रेस-3 ईद के मौके पर जून में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म का ट्रेलर 15 मई को रिलीज किया जाएगा, इस बात का ऐलान सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर के किया था।
Published on:
12 May 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
