14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर: सलमान के अधिवक्ता को भी मिल चुकी है धमकी

- पुलिस की मौजूदगी में धमकी से उठे सवालिया निशान  

2 min read
Google source verification

जोधपुर .
पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने साढ़े तीन महीने बाद शहर में कदम रखते ही फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर न सिर्फ जोधपुर पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी, बल्कि देशभर में सलमान के प्रशंसकों में सनसनी फैला दी। इससे पहले हरिण शिकार मामले में सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत को गत वर्ष मुम्बई के अण्डर वल्र्ड डॉन रवि पुजारी भी धमकी दे चुका है। इसके बाद से अधिवक्ता को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवा रखी है।

दरअसल, शिकार के एक मामले में हाईकोर्ट से बरी होने के बाद अण्डरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने गत वर्ष अधिवक्ता को मोबाइल पर कॉल कर धमकाया था कि सलमान को तो बचा लिया, लेकिन उनको कौन बचाएगा। इस संबंध में अधिवक्ता ने उदयमंदिर थाने में लिखित शिकायत दी थी। जांच में पुष्टि भी हो गई कि रवि पुजारी ने ही उन्हें धमकी दी थी। जांच के लिए पुलिस मुम्बई भी गई थी।


हार्डकोर ने ली थी हत्या की सुपारी

फिल्म की शूटिंग के दौरान हरिण शिकार में फंसने के बाद सलमान कोर्ट में पेशी पर आने लगे थे। तब जोधपुर जिले के एक हार्डकोर अपराधी को सलमान की हत्या की कथित सुपारी दी गई थी। हालांकि कुछ ही समय बाद हार्डकोर की हत्या हो गई थी।


खुलेआम धमकी, पुलिस ने टोका तक नहीं

मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की हत्या के मामले में साढ़े तीन महीने बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा में लॉरेंस को पंजाब की फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शुक्रवार को ही जोधपुर पहुंची। उसकी गैंग गत चार मार्च से रंगदारी के लिए शहर में फायरिंग कर दहशत फैला चुकी है। अदालत परिसर में न सिर्फ पुलिस की मौजूदगी में, बल्कि पुलिस जीप में बैठे लॉरेंस ने सलमान को जोधपुर में ही मारने की धमकी दे डाली। इसके बावजूद पुलिस के किसी अधिकारी व जवान ने उसे टोका तक नहीं।


दो साल से हार्डकोर मांजू को पकडऩे में विफल पुलिस

पुलिस ने रंगदारी के लिए शहर में फायरिंग करने वाली लॉरेंस गैंग के अधिकांश गुर्गों को सलाखों के पीछे डाल दिया है, लेकिन जिले का हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू दो साल से पकड़ में नहीं आया है। पुलिस के लिए वह चुनौती बना हुआ है। पुलिस उसका सुराग तक नहीं लगा पाई है।