6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का कहर : स्कूलों-कोचिंग सेंटर में अवकाश, बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी

शहर में कई सरकारी स्कूलों में लोकल कक्षाओं के विद्यार्थी अवकाश के बावजूद शनिवार को स्कूल पहुंच गए। ऐसे में कइयों को पुन: घर भेजा गया। वहीं शहर में मान्यता प्राप्त निजी सीबीएसई के कई स्कूलों के एग्जाम संपन्न हो चुके हैं, जिनकी पहले से छुट्टियां चल रही है।

2 min read
Google source verification
schools and colleges get closed due to coronavirus alert in rajasthan

कोरोना वायरस का कहर : स्कूलों-कोचिंग सेंटर में अवकाश, बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी

जोधपुर. शहर में कई सरकारी स्कूलों में लोकल कक्षाओं के विद्यार्थी अवकाश के बावजूद शनिवार को स्कूल पहुंच गए। ऐसे में कइयों को पुन: घर भेजा गया। वहीं शहर में मान्यता प्राप्त निजी सीबीएसई के कई स्कूलों के एग्जाम संपन्न हो चुके हैं, जिनकी पहले से छुट्टियां चल रही है। हालांकि आरबीएसई मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों ने भी अपना अवकाश घोषित कर दिया है। शिक्षा विभाग जोधपुर मंडल के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि 30 मार्च तक राज्य के समस्त राजकीय, मान्यता प्राप्त, गैर सरकारी विद्यालय, समस्त कोचिंग संस्थान, मदरसे व समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान चल रही समस्त प्रकार की कक्षा 5, 8 की परीक्षाएं, बोर्ड की दसवीं- बारहवीं की परीक्षाएं पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित होगी। गैर सरकारी विद्यालयों में बोर्ड के अलावा समस्त परीक्षाएं 30 मार्च के पश्चात ही संचालित होंगी।

कोरोना वायरस : ईरान के तीसरे बैच के यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंचा विमान, आइसोलेशन कैंप में चल रही है जांच

बंद हुए कॉलेज-सिनेमा हॉल, कुछ कोचिंग सेंटर में चलती रही कक्षाएं
कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेशों का व्यापक असर जोधपुर में भी देखने को मिला। स्कूलों में जहां अवकाश के आदेश जारी हुए तो जेएनवीयू में भी नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। कई कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, लेकिन कुछ में शनिवार को भी कक्षाएं लगी। शहर के अधिकांश सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। उनके बाहर सरकार की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लेकिन आमजन को इसकी जानकारी नहीं होने से कई लोग फिल्म देखने पहुंचे। नोटिस पढऩे के बाद सभी वापस लौट गए।

जोधपुर में कोरोना वायरस का खौफ बरकरार, एयरपोर्ट से बुखार पीडि़त महिला पर्यटक को एमडीएम में कराया भर्ती

जेएनवीयू व एनएलयू में 30 मार्च तक शिक्षण कार्य रहेगा बंद
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जयनारायण व्यास विश्ववविद्यालय के समस्त संकायों, विभागों व समस्त संबंद्ध महाविद्यालयों में भी 30 मार्च तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी व विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ यथावत कार्य करेंगे। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में भी शिक्षण कार्य 30 मार्च तक बंद रहेगा।