20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

घर देरी से आने पर डांटा तो छात्र नाडी में डूबा

- भैरव भाखरी की तहलटी स्थित नाडी में मिला शव

Google source verification

जोधपुर.

सूरसागर थानान्तर्गत भैरव भाखरी की तलहटी स्थित नाडी में बुधवार शाम नाबालिग छात्र का शव मिला। पुलिस का कहना है कि देरी से घर आने पर डांटने से गुस्सा होकर छात्र बिना बताए निकल गया था और फिर नाडी में डूबकर आत्महत्या की।
उप निरीक्षक भंवरसिंह के अनुसार भैरव भाखरी की भील बस्ती निवासी गणपतराम (१६) पुत्र मानाराम ओड मंगलवार देर रात घर लौटा। देरी से आने पर परिजन ने नाराजगी जताकर उसे डांटा। इससे गुस्सा होकर वह बिना बताए रात ११ बजे घर से निकल गया। उसके घर में न मिलने पर परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच, बुधवार अपराह्न भैरव भाखरी की तलहटी स्थित नाडी के किनारे गणपतराम की चप्पल नजर आई। जिन्हें देख परिजन को नाडी में डूबने का अंदेशा होने लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नाडी में किशोर की तलाश कराने के लिए सिविल डिफेंस के गोताखोर बुलाए गए। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने गणपत को ढूंढकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक पढ़ाई करता था।