
खेत में कपड़े धुलाई की एक और इकाई सील
जोधपुर.
एनजीटी के आदेश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत सिहांदा शिवपुरा गांव स्थित खेत में चल रही कपड़े की अवैध धुलाई इकाई सील कर कपड़े के 270 थान जब्त किए। संचालक के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील के पंवार ने बताया कि सिहांदा शिवपुरा गांव में कपड़े की अवैध धुलाई की इकाई संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां निरीक्षण के दौरान कुई जोधा निवासी विशनाराम पुत्र रूपाराम पालीवाल मिला। मौके पर ४५ गुणा ४५ क्षेत्रफल में अडाण बना हुआ था। उस पर कपड़े के ६० थान सूख रहे थे। पास ही कपड़े धोने की आठ हौदियां बनी हुई थी। जिसमें एक पैंडिंग मशीन लगी थी। मौके से कपड़े के कुल २७० थान जब्त किए गए। कपड़ों की धुलाई का कैमिकल युक्त गंदा पानी खुले खेत में छोड़ा जा रहा था।
फैक्ट्री मालिक विशनाराम के पास कोई वैध परमिट या अनुज्ञापत्र न होने पर एसटीएफ की तरफ से शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया।
Published on:
10 Sept 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
