21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY–ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले जारी होगा दूसरा रिजर्वेशन चार्ट

-रिजर्वेशन चार्ट निकलने के बाद भी 10 अक्टूबर से करा सकेंगे बुकिंग

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 08, 2020

RAILWAY--ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले जारी होगा दूसरा रिजर्वेशन चार्ट

RAILWAY--ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले जारी होगा दूसरा रिजर्वेशन चार्ट

ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले जारी होगा दूसरा रिजर्वेशन चार्ट
-रिजर्वेशन चार्ट निकलने के बाद भी 10 अक्टूबर से करा सकेंगे बुकिंग

जोधपुर।
रेलवे रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने में भी यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। यह सुविधा है, किसी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी यात्रियों को बर्थ या सीट बुकिंग कराने की छूट। यह सुविधा आगामी 10 अक्टूबर से देशभर में लागू हो जाएगी। रेलवे में आगामी 10 अक्टूबर से रिजर्वेशन चार्ट का पुराना सिस्टम लागू होगा। कोरोना काल में किसी ट्रेन का फ ाइनल रिजर्वेशन चार्ट कम से कम चार घंटे पहले तैयार हो रहा है। इसमें खाली बची सीटें या बर्थ पर जरुरतमंद यात्री ऑनलाइन या काउंटर से टिकट बनवा सकेंगे। इसके बाद दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 5 मिनट से 30 मिनट पहले तैयार होगा। इससे वैसे यात्रियों को भी रिजर्वेशन मिल सकेगा, जो महिनों पहले सीट बुक नहीं करवा सके है। रेल मंत्रालय के सॉफ्टवेयर बनाने वाला संगठन क्रिस ने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करना शुरू कर दिया है।