जोधपुर

खूब याद आए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरोहित

  101 नीम के पौधे लगाए गए

less than 1 minute read
Aug 27, 2021
खूब याद आए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरोहित

जोधपुर. वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मुरलीधर पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सम्राट अशोक उद्यान में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। शहर विधायक मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में 101 नीम के पौधे लगाए गए। आनंद पुरोहित ने बताया कि अगले 1 साल में 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। मुरलीधर पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्टिकर श्री पुरोहित सूरज राज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय की ओर से शुक्रवार को महिला जागरूकता एवं कानून विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरलीधर वैष्णव ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी। राजस्थान हाईकोर्ट नवीन परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी स्वर्गीय मुरलीधर पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट नया परिसर के द्वितीय तल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी, अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास सहित कई अधिवक्ताओं ने मुरलीधर पुरोहित की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्करणा यूथ सोसायटी की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विशेष शिविर में 500 से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी गई। महिला महाविद्यालय परिसर में स्वरांजलि कार्यक्रम में भजन गायक विक्की मनचला की टीम ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

Published on:
27 Aug 2021 10:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर