
इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट। इसके बाद जंगल बुक ने अच्छा व्यवसाय किया है और अब बारी है शाहरुख की मूवी फैन की, जो सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
शाहरुख की पिछली फिल्म दिववाले के अपेक्षानुसार कमाई नहीं करने के बाद अब खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।अपनी फिल्मों की मार्कटिंग में शाहरुख को महारत हासिल है। लेकिन फैन फिल्म को लेकर एेसा कुछ नजर नहीं आया। फिर भी इस साल इसे बड़ी रिलीज के रूप में देखा जा रहा है।
शहर में पहले दिन इस मूवी के 40 शो होंगे। जो अब तक किसी बड़ी फिल्म के सबसे कम शो हैं। सलमान खान, आमिर खान और अजय देवगन की फिल्मों के पहले दिन 60 या इससे ज्यादा शो हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस बार सिनेमा संचालकों ने फैन के लिए फिलहाल टिकटों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
आईनैक्स के मैनेजर प्रीतपाल सिंह जाखड़ का कहना है कि फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले हुआ है। इसलिए दर्शकों में इस मूवी को लेकर उत्साह है। यह एक थ्रिलर, ड्रामा फिल्म है। मूवी को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो पहले ही हिट बैंड बाजा बारात के साथ अपनी काबलियत साबित कर चुके हैं।
ग्लिट्स मैनेजर पुनित मेवाड़ा ने बताया कि यह मूवी शाहरुख के स्टारडम को लेकर बनाई गई है, यानी इस मूवी में बादशाह खान के फिल्मी जीवन की झांकी देखने को मिल सकती है। फैन की कहानी गौरव और आर्यन के इर्द-गिर्द रहेगी। एक सुपर स्टार है तो दूसरा उसका फैन है।
गौरव फैन के किरदार में और आर्यन सुपरस्टार है। दोनों की भूमिकाओं में शाहरुख नजर आएंगे। 50 साल की उम्र में 17 साल के गौरव रूपी फैन का किरदार निभाने के लिए किंग खान ने मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग केनन की मदद ली है।
फिल्म में गौरव की मां के रूप में दीपिका अमिन व योगेन्द्र टिकू ने पिता की भूमिका निभाई है। मूवी का जबरा फैन गाना पहले ही धूम मचा चुका है। इस गाने को सात अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
