आद्यशक्ति मां दुर्गा की उपासना-आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रा रविवार को घर-घर घट स्थापन के साथ शुरू होगा।
जोधपुर। आद्यशक्ति मां दुर्गा की उपासना-आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रा रविवार को घर-घर घट स्थापन के साथ शुरू होगा। मेहरानगढ़ स्थित चामुंडा मंदिर सहित सूर्यनगरी के सभी प्रमुख नवदुर्गा मंदिरों में भी नौ दिन तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
मेहरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माता मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए सुरक्षित दर्शन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुर्ग में चामुण्ड़ा माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए जा चुके हैं एवं अन्य व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
शाह 5 बजे तक खुला रहेगा मंदिर
नवरात्रा के दौरान दर्शनार्थियों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक माताजी मंदिर के दर्शन की व्यवस्था रहेगी। किले में जयपोल के बाहर से एक लाइन में प्रवेश व्यवस्था होगी, जो मंदिर तक रहेगी व डीएफएमडी गेट से ही जयपोल व फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पट्टे पर महिलाओं, बच्चे व वृद्धजनों दिव्यांगों के लिए आने-जाने की व्यवस्था रहेगी व इनका ही आगमन-निर्गमन होगा। वहीं पुरुषों के लिए सलीम कोट से होकर बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था होगी। पुरुषों की ओर से प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था बसन्त सागर पर महामृत्युंजय मूर्ति वाले मार्ग पर होगी।
कैमरों से होगी निगरानी
- सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे।
- पुलिस कन्ट्रोल रूम व मीडिया सेल की भी व्यवस्था रहेगी।