
तीसरी बार शेखावत पर भरोसा, टिकट मिलने के बाद यह बोले -
भारतीय जनता पार्टी ने मारवाड़ की सभी सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पांच से तीन सीटों पर टिकट रिपीट किए गए हैं। नागौर सीट जो कि पिछली बार आरएलपी के लिए भाजपा ने छोड़ दी थी इस बार ज्योति मिर्धा को यहां से उतारा गया है। जालोर-सिरोही लोकसभा का टिकट भी बदला गया है, यहां से देवजी पटेल जो कि विधानसभा चुनाव हार गए थे उनका टिकट कटा है और लुम्बाराम चौधरी को मौका दिया गया है।
जोधपुर में तीसरी बार शेखावत रिपीट
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लडेंगे। पहली बार 2014 में जब उनका नाम आया तो चौंकाने वाला था, लेकिन इसके बाद से वे लगातार जीत रहे हैं। राजपूत समाज के नेता होने के साथ वे मोदी-शाह की गुड बुक में भी हैं। इसके अलावा जातिगत समीकरण के लिहाज से भी रिपीट टिकट है। कई बड़े काम भी इनके खाते में आए हैं। एक बड़े मंत्रालय का पोर्टफोलियो भी इनके पास है।
जोधपुर से टिकट की घोषणा होने से कुछ समय बाद ही गजेन्द्र सिंह शेखावत पोकरण से जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया। वे इसके बाद रेल मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह टिकट कार्यकर्ताओं को समर्पित है। राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रधानमंत्री का इसके लिए आभार है कि तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। जो साधना व तपस्या कार्यकर्ताओं की यह टिकट उन्हीं के लिए है। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। इस मौके पर केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, महामंत्री डॉ. करणीसिंह खीची, विजय राजोरिया, मनीष पुरोहित, उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, भंवरलाल दईया, महेन्द्र तंवर, अचलसिंह मेड़तिया, जगदीश धाणदिया, नरेश सुराणा, वरुण धनाडिया सहित अन्य मौजूद रहे।
चौधरी के घर आतिशबाजी
पाली सांसद पीपी चौधरी के जोधपुर निवास पर आतिशबाजी की गई। चौधरी जोधपुर नहीं थे लेकिन कार्यकर्ताओं व परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
Published on:
02 Mar 2024 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
