21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा अटूट, ठाकुरजी के मंदिरों में सजे 56 भोग अन्नकूट

कार्तिक पूर्णिमा तक मंदिरों में होंगे आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
श्रद्धा अटूट, ठाकुरजी के मंदिरों में सजे 56 भोग अन्नकूट

श्रद्धा अटूट, ठाकुरजी के मंदिरों में सजे 56 भोग अन्नकूट

जोधपुर. दीपावली के तीसरे दिन गोवर्धन पूजन के साथ जोधपुर के ठाकुरजी के मंदिरों में आरंभ हुए अन्नकूट महोत्सव की धूम शनिवार को भी जारी रही। सनातन धर्म प्रचार ट्रस्ट की ओर से सरदारपुरा के सत्संग भवन में भगवान श्रीराम को मिष्ठान , सब्जी कच्चे धान से बने दलिया, हलवा सहित 56 तरह के व्यंजनों का भोग अर्पण कर महाआरती की गई।

सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में अन्नकूट की झांकी सजाई गई। शनिश्चरजी का थान शनिश्चर मंदिर में 56 भोग अन्नकूट अर्पण कर देश में खुशहाली की प्रार्थना की गई। चौपासनी रोड जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में 151 तरह के व्यंजनों का भोग लगाकर सर्व मंगल व मारवाड़ में खुशहाली की कामना की गई। भदवासिया क्षेत्र रामनगर स्थित लड्डू गोपाल मंदिर परिसर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का क्रम कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेगा।

गोपालजी मंदिर में लगाया छप्पन भोग : महामंदिर स्थित गोपालजी के मंदिर में शुक्रवार को छप्पन भोग व अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया । प्रवक्ता महेश मंत्री व कार्यक्रम संयोजक रूपचंद राठी ने बताया कि इस अवसर पर फूलमंडली , लाइट डेकोरेशन ब्र भजन संध्या आयोजित की गई । जिसमें माहेश्वरी समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह , उप मंत्री राधेश्याम डागा व समाज . के गणमान्य लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम में भजन गायिका मंजू डागा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । शाम को 7:30 बजे महाआरती हुई । अंत में पुजारी , कांतिलाल जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में अन्नकूट : लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया । इस अवसर पर शाम को मंदिर में गोवर्धन पूजा की गई । शाम को महाआरती की गई । शाम को 7 बजे श्रद्धालुओं को कच्चा प्रसाद वितरण किया गया ।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग